जौनपुर।मानवाधिकार सहायता संघ भारत की मासिक बैठक हुई संपन्न

मानवाधिकार सहायता संघ भारत की मासिक बैठक हुई संपन्न।
डॉ कमलेश यादव
जौनपुर। मानवाधिकार सहायता संघ भारत की जौनपुर टीम ने मासिक बैठक करके मानव हित के बारे में चर्चा हुई और मानवाधिकार हनन ना हो मानव का सम्मान हो और मानव के जीवन में एकता और अखंडता को देखते हुए मानव हित का कार्य करने के लिए चर्चा हुई
इस मौके पर उत्तर प्रदेश प्रवक्ता मानवाधिकार सहायता संघ श्री सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी जी ने संबोधित करते हुए सभी को बताया कि मानव सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है मानव सेवा जाति और धर्म से ऊपर उठकर करना चाहिए मानवाधिकार का उद्देश है कि किसी भी दबे कुचले मजलूम की बातें अगर नहीं सुनी जाती हैं
तो मानवाधिकार सहायता से उसके साथ है संघ हमेशा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के सपनों को साकार करते हुए मानव हित में कार्य करने के लिए कटिबद्ध है और इस मौके पर जौनपुर के जिला अध्यक्ष डॉक्टर राजमणि पांडे जी ने बताया कि मानवाधिकार सहायता संघ गरीब और जरूरतमंद के लिए तत्पर कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए अग्रसर है
इस मौके पर जौनपुर जिले के जिला संरक्षक श्री मधुकर मिश्रा डॉक्टर राजमणि पांडे, महामंत्री मनोज दुबे जी, बाबुल नाथ दुबे, जिला कार्यालय प्रभारी चंदा दुबे इंद्रजीत मिश्रा, तहसील अध्यक्ष डॉक्टर राम प्रसाद जी व मानवाधिकार सहायता संघ जिला मीडिया प्रभारी डॉ कमलेश यादव , अश्वनी दुबे, इंद्रजीत मिश्रा, विकाश दुबे, उमाशंकर पाल, विनोद राव जिला प्रचारक आदि मौजूद रहे।