भाजपा मंडल अध्यक्ष के भतीजे पर जानलेवा हमला
मीरगंज निवासी भाजपा मंडल अध्यक्ष रामनारायण सेठ से भतीजे पर मछली शहर बारात मे जानलेवा हमला हुआ है घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है पुलिस कार्यवाही मे जुटी है।
मीरगंज थाना के ग्राम पंचायत करियांव के मीरगंज निवासी रामनारायण सेठ का भतीजा अमित सोनी गुरुवार की रात मछलीशहर बारात गया था रात मे नौ बजे मीरगंज के ही दो युवको ने उसपर ईट से हमला कर दिया जिससे उसके सिर मे गंभीर चोट आयी है
तत्काल लोगो ने मछलीशहर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची पुलिस ने घायल अमित का मेडिकल कराया है। घटना के सम्बन्ध मे मीरगंज मंडल अध्यक्ष राम नारायण सेठ ने बताया की मछलीशहर पुलिस को घटना की लिखित सूचना दी गयी है।