जौनपुर।मुंगराबादशाहपुर जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ मारपीट जमकर चले ईट पत्थल
जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ मारपीट जमकर चले ईट पत्थल
एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को मारकर किया घायल दबंगों ने साइकिल से जा रहे युवक को मारपीट कर छीन लिया साइकिल आपको बता दें कि मुंगरा बादशाहपुर थाना अंतर्गत हेमापुर गांव में सगीर अली वाजिद अली शब्बीर अहमद दबंग किस्म के व्यक्ति हैं जो दूसरे पक्ष अख्तर अली के भतीजे को मारकर साइकल छीन लिए और साइकिल को गाड़ी पर लादकर ठीकाने लगाने के लिए ले जा रहे थे जिसका दूसरे पक्ष से सलमान ने किसी तरह से वीडियो बना लिया है
पहले तो घर में साइकिल को छिपाया गया फिर ठिकाने लगाने के लिए गाड़ी पर लादा गया जो वीडियो में दिखाई दे रहा है इसके संबंध में जब मुंगरा बादशाहपुर थाना प्रभारी सदानंद राय से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जमीन को लेकर विवाद है विपक्ष दबंग किस्म का है जो मारपीट कर साइकिल छीना है और उसे गाड़ी पर लादकर ले जाते समय का वीडियो मुहैया है इस मामले में चार लोगों को बैठाया गया है साइकिल भी बरामद की गई है दबंगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है