जौनपुर।मुंगराबादशाहपुर कार ओवरटेक करने के विवाद में दो पक्षो में जमकर मारपीट 4 घायल,वाहन तोड़े गये
कार ओवरटेक करने के विवाद में दो पक्षो में जमकर मारपीट 4 घायल,वाहन तोड़े गये
मुंगराबादशाहपुर।थाना क्षेत्र के हैदरेपुर गांव में शनिवार को देर शाम कार ओवरटेक के चक्कर में दो पक्षो में जमकर मापीट हुई।जिसमे दोनो पक्षो के चार लोग घायल हो गये।मारपीट में लग्जरी कार समेत 5 बाइको मे तोड़फोड़ की गई।
पुलिस दोनो तरफ से मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।। मौके से आधा दर्जन बाइक और कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
थनाध्यक्ष सदानंद राय के मुताबिक हैदरेपुर (बुढंसापुर) गांव के पास शिवम तिवारी निवासी हैदरेपुर स्विफ्ट डिजायर कार एवं बलराम यादव निवासी सराय रैचंदा के अल्टो कार से ओवरटेक करने को लेकर विवाद हो गया
विवाद इतना बढ़ा कि बलराम यादव,आलोक कुमार ने शिवम तिवारी (32)को मारकर घायल कर दिया गया। पीटे जाने के बाद शिवम तिवारी ने फोन कर अपने परिजनों को बुला लिया जो मौके पर आकर बलराम(30) यादव व आलोक कुमार (35)आदि को मारे पीटा गया जिस पर बलराम यादव द्वारा अपने अन्य साथियों को बुला लिया गया।
फॉर्च्यूनर एवं अल्टो कार व दर्जनो लोग मोटरसाइकिल से लाठी-डंडों से लैस होकर विंधेश्वरी तिवारी (50)को मारा पीटा बाहरी लोगो द्वारा हमला करने व पीड़ित की चीख पुकार सुनकर गांव वालों के इक्कट्ठा हो जाने पर हमलावर फॉर्च्यूनर एवं मोटरसाइकिल व अल्टो कार को छोड़कर मौके से भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को हॉस्पिटल भेज दिया गया।