जौनपुर।मुंगरा बादशाहपुर से पंकज पटेल की जीत पर समर्थकों ने बांटी मिठाईयां –
मुंगरा बादशाहपुर से पंकज पटेल की जीत पर समर्थकों ने बांटी मिठाईयां –
विक्की कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
मुंगरा बादशाहपुर। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पंकज पटेल 5220 वोटो से चुनाव जीत की खुशी में जगह-जगह जश्न मनाया गया।और समर्थकों ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया।
इस दौरान सिपाह मोहल्ला में अंजुमन सदर तहसीमुलहक बन्ने ने अपने आवास पर मिठाई बांटकर जश्न मनाया। जीत की जानकारी जैसे ही कार्यकर्ताओं को मिली तो वह बड़ी संख्या में मुंगरा बादशाहपुर पार्टी कार्यालय पर जमा होने लगे उन्होंने और ढोल नगाड़ों के साथ मिठाइयां बांटकर जश्न ।
इस दौरान अल्पसंख्यक के जिला प्रकोष्ठ परवेज लंबू ने मोहल्ला नई बाजार में अपने समर्थकों के साथ मिठाई बाटी। इस दौरान सदर अंजुमन तहसीमुलहक बन्ने ने कहा कि यह जीत सपा की नहीं बल्कि पूरे मुंगरा बादशाहपुर की है जिस तरीके से मुंगरा बादशाहपुर के हिंदू मुस्लिम सहित युवाओं ने अपने वोट नहीं बल्कि अपनी अंतरात्मा को दिया था। जिसका नतीजा यह रहा कि पंकज पटेल मुंगरा बादशाहपुर से तय पाए।
इस अवसर पर सभासद आज़म राईन, सुरेश चंद सोनी, राहुल यादव, शैलेंद्र साहू,तमजीद असरफ, अकील अहमद, चांद बाबू, सर्वर राईन, खालिद अंसारी, परवेज लंबू, सौदागर राईन, वकील राईन, राममूर्ति सरोज, रामलाल पाल, सोनू यादव, आनंद यादव, रवि यादव, रत्नेश पटेल, अवधेश पटेल, रामचंद्र पटेल व विपिन गुप्ता आदि लोगों ने बधाई।