जौनपुर।मुफ्तीगंज चौकी न्यू शिव मंदिर पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा की गई प्राण प्रतिष्ठा ।

मुफ्तीगंज चौकी न्यू शिव मंदिर पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा की गई प्राण प्रतिष्ठा ।
पंकज राय की रिपोर्ट
मुफ्तीगंज जौनपुर 1मार्च महाशिवरात्रि के पवित्र पावन दिन मंगलवार को चौकी मुफ्तीगंज पर निर्मित न्यू शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा प्रभारी निरीक्षक केराकत लक्ष्मण पर्वत द्वारा पंडित दीपचंद शुक्ला एवम आचार्य सन्तोष मिश्रा द्वारा रुद्राभिषेक कर विधिवत पूजन अर्चन करके किया गया ।
चौकी प्रभारी मुफ्तीगंज गोविंद देव मिश्रा ने क्षेत्र वासियों के सहयोग से निर्मित मन्दिर का भव्य पूजन करवाकर प्राण प्रतिष्ठा प्रभारी निरीक्षक केराकत लक्ष्मण पर्वत के द्वारा कराया गया ।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर राम अवध यादव , उपनिरीक्षक शेष नाथ सिंह ,सन्तोष कुमार ,जयचंद यादव ,जय प्रकाश यादव ,सुनील कुमार , भूपेश कुमार ,भारत सिंह ,महेंद्र कुमार ,दिलीप कुमार मोदनवाल ,मखनचु सेठ ,कमल सेठ , दर्शन सेठ ,रमेश नागर , आदि लोगो की उपस्थिति रही ।