जौनपुर।मुफ्तीगंज नवरात्रि को देखते हुये चौकी प्रभारी ने किया पैदल मार्च

नवरात्रि को देखते हुये चौकी प्रभारी ने किया पैदल मार्च
मन्दिर परिसर के साथ ही और लोगो को किया आगाह ।
कोई भी अराजक तत्व कुछ भी गड़बड़ करता है तो उसके लिए जेल होगी ।
पंकज राय की रिपोर्ट
मुफ्तीगंज जौनपुर । स्थानीय चौकी प्रभारी मुफ्तीगंज गोंविन्द देव मिश्रा ने अपने दल बल के साथ पैदल मार्च कर श्री राम जानकी मंदिर परिसर का हाल चाल लिया
और सभी को आगाह किया कि यदि किसी भी किस्म की गड़बड़ी करते किसी भी अवांछनीय तत्व ने शांति भंग करने की कोशिश की गई तो उसकी सारी हेकड़ी जेल की सलाखों में होगी ।
चौकी प्रभारी मुफ्तीगंज इसीक्रम में मांसाहारी के दुकान वालो को आगाह किया कि नवरात्रि भर आप लोग एहतियात बरते जिससे कोई असुविधा न हो यह हिंदुओ की आस्था से जुड़ा नव वर्ष है ।
इस अवसर पर हेड कंसिटेबल जयप्रकाश यादव ,सुनील पाल ,भारत सिंह व भूपेश कुमार आदि लोगो की उपस्थिति रही ।