जौनपुर।मौर्या ब्रदर्स ईट उद्योग के मालिक ने काम न करने पर मजदूरों को पीटा,बरसठी थाना क्षेत्र का मामला
![](https://hind24tv.in/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20230323-WA0208-1024x768.jpg)
जौनपुर।मौर्या ब्रदर्स ईट उद्योग के मालिक ने काम न करने पर मजदूरों को पीटा
दर्जनों की संख्या में मजदूर पहुंचे थाने
रिपोर्ट-निशांत सिंह
बरसठी जौनपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के हरद्वारी गांव में स्थित मौर्या ब्रदर्स ईट उद्योग हरद्वारी है उसके मालिक राजमनि मौर्या व रमाशंकर यादव है।
मजदूरों का आरोप है कि हम लोग मालिक से लाइट व अन्य सुविधा के लिये उनसे मांग किया उन्ही बात को लेकर राजमनी मौर्या को बुरा लग गया और उसी बात को लेकर गाली गलौज के साथ मारपीट की। गुरुवार को दर्जनों की संख्या में तुलाराम,धर्मपाल,राम स्वरुप, करन,जयपाल,तारा,अनीता,साधना,आराधना महोबा से आये मजदूरों ने थानाध्यक्ष दिनेश कुमार से शिकायत किया है आरोप है कि जबरजस्ती काम करवाना चाह रहे है और सुविधा से भी वंचित रखते है।
मालिक राजमनी मौर्या व सह मालिक रमाशंकर यादव का कहना है कि गाली गलौज हुई है लेकिन मारपीट कि बात गलत है। आरोप है कि बंधुआ मजदूरी भी करवाते है जबकि मजदूरों का श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन नहीं है पूछने पर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि गाली गलौज व मारपीट का शिकायत आया है जांच चल रही है।