जौनपुर।मड़ियाहूं पत्नी ने पति पर लगाया तीन तलाक का आरोप, मुकदमा दर्ज
पत्नी ने पति पर लगाया तीन तलाक का आरोप, मुकदमा दर्ज
मड़ियाहूं। स्थानीय नगर निवासी एक युवती ने कोतवाली में अपने पति के विरुद्ध तीन तलाक के मामले को लेकर तहरीर दिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उसके पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
तहरीर के मुताबिक पीड़िता जरीना बानो पुत्री मोहम्मद शमीम निवासी कसाब टोला की शादी सरदार खान बाजार भदोही निवासी आरिफ उर्फ चांद बाबू के साथ हुई थी। ससुरालीजनों द्वारा दहेज की मांग पूरी ना होने पर प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया गया था।
तब से वह अपनी 5 वर्ष की बेटी हीबा के साथ मायके में ही रह रही है। पारिवारिक न्यायालय में विचाराधीन मुकदमों की पैरवी के सिलसिले में वह गत 24 जनवरी को अपने भाई जावेद व बेटी हीबा के साथ गई थी। लौटते समय मड़ियाहूं बाईपास पर उतरने के बाद जावेद दुकान जाने की बात कहकर चला गया।
उसी समय वहां बाइक से पहुंचे आरिफ ने मुझे मारा पीटा और तीन बार तलाक बोलकर मुकदमा न उठाने पर जान से मार डालने की धमकी देकर चला गया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।