जौनपुर।मड़ियाहूं श्रद्धा के प्रति लोगों की श्रद्धा बरकरार,आंसू ने बढ़ायी सहानुभूति

श्रद्धा के प्रति लोगों की श्रद्धा बरकरार,आंसू ने बढ़ायी सहानुभूति

जौनपुर। सपा ने काफी जद्दोजहद के बाद मडियाहू विधान सभा सीट से सुषमा पटेल को उम्मीदवार बनाया है। एक हलचल समाप्त हुआ। जिसमें कई लोगों को टिकट की आस रहीं। बात स्पष्ट हो गया। सपा जनों ने उम्मीदवार बनने पर सुषमा पटेल को बधाई और शुभकामनाएं दी। सुषमा मीडिया से मुखातिब हुई और पत्रकारो के सवालों का जबाब भी दिया। मडियाहू विधान सभा की सड़कों को खस्ताहाल बताया, यह भी कहा कि पांच साल में कुछ भी कार्य नहीं हुआ। अखिलेश के मुख्यमंत्रीतत्व कार्यकाल की उपलब्धियां गिनायी और उसी आधार पर जनता से वोट मांगने की बात कहीं। सपा ने अपना दाव चलकर जहां अपना दल एस और भाजपा को चुनौती दिया वहीं अपना दल कमेरावादी को कमजोर किया। कमेरावादी लोगों के उम्मीद पर पानी फिरा तो सपा की पूर्व विधायक श्रद्धा यादव को टिकट न मिलने पर उनमें और उनके समर्थकों में मलाल दिखा। जनता के बीच अनवरत बने रहना और सुख दुःख में सहभागी बनना श्रद्धा का नियमित दिनचर्या जैसा था। मडियाहू विधान सभा से उनका ऐसा लगाव है कि सपा ने टिकट नहीं दिया तो हर जाति बिरादरी के लोग दुखी है और सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव को लोग कोस रहे हैं और कह रहे हैं कि अन्याय किया ऐसा नहीं करना चाहिए था, बेचारी श्रद्धा ने मडियाहू के लिए बहुत काम किया है। जनता-जनार्दन सहानुभूति में उनके आवास पर जब पहुंचे तो श्रद्धा काफी भावुक दिखी और रो पड़ी। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है। राजनीति के कुशल खिलाड़ी अखिलेश यादव एक तीर से कई निशाना साधकर खुद घायल हो गये। आज जो उनका बुनियाद है जिसपे उनकों एतबार है अगर उसको पीड़ा होता है तो क्या माना जायेगा। यदि कहीं श्रद्धा चुनाव लड़ी तो सहानभूति मडियाहू की जनता की विशेष हो सकतीं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update