जौनपुर।मड़ियाहूं हैंडपंप के विवाद में माँ बेटी को मारपीट किया घायल
हैंडपंप के विवाद में माँ बेटी को मारपीट कर किया घायल
मड़ियाहूं। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रामपुर नद्दी बदलका पुरा में शनिवार की दोपहर हैंडपंप बनाने को लेकर दो पक्षो में कहासुनी के दौरान मारपीट हो गई। जिसमें पट्टीदारों ने दूसरे पक्ष के माँ बेटी को मार कर घायल कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के रामपुर नद्दी बदलका पूरा गांव में बुझारत नाथ यादव एवं भारत यादव पारसनाथ यादव का परिवार रहता है घर के बाहर एक हैंडपंप लगा हुआ है पिछले 1 हफ्ते से हैंडपंप तकनीकी खराबी के चलते बिगड़ गया था शनिवार की दोपहर बुझारत नाथ यादव की पत्नी नगीना यादव हैंडपंप को रिपेयर करा रही थी
तभी पट्टीदार भारत यादव की पत्नी प्रेमा यादव ने आकर रोक दिया जिस पर कहासुनी होने लगी जो मारपीट में तब्दील हो गयी। जिसमे नगीना यादव पुत्री डिम्पल यादव घायल हो गयी। पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दिया है। कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।