जौनपुर।रामपुर नगर पंचायत में बोर्ड की पहली बैठक में कार्य योजना का हुआ प्रस्ताव

जौनपुर।रामपुर नगर पंचायत में बोर्ड की पहली बैठक में कार्य योजना का हुआ प्रस्ताव
रामपुर नगर पंचायत की निकाय चुनाव के बाद पहली बैठक अधिशासी अधिकारी चंदन कुमार की देखरेख में संपन्न हुई
बैठक की अध्यक्षता नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष विनोद जायसवाल ने किया
बैठक 3:00 बजे से आरंभ होकर देर शाम तक चलता रहा
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मड़ियाहूं विधायक डॉक्टर आरके पटेल ने कहा कि नई नगर पंचायत नए अध्यक्ष नई सभासदों की टीम सब लोग मिलकर आदर्श नगर पंचायत बनाए यही हमारी शुभकामनाएं है
बैठक में नाली, इंटरलॉकिंग साफ सफाई को लेकर भी चर्चा हुई
बैठक में सांसद प्रतिनिधि अशोक कुमार शर्मा व समस्त सभासद जिसमें मुख्य रुप से हिप्पी जायसवाल राजेंद्र जायसवाल दीपक जायसवाल शिवआसरे पटेल सनोज गौतम सहित सभी सभासद उपस्थित रहे।