जौनपुर।रामपुर पुलिस ने 21 शीशी देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

21 शीशी देशी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार।
जौनपुर। रामपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 21 शीशी देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह ने बताया कि संजय नगर के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति गंधौना की तरफ आ रहा था ।
जो पुलिस को देखकर भागने लगा।पुलिस ने आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए वयक्ति को पकड़ लिया।पकड़े गये अभिव्यक्ति के पास से 21 शीशी देशी शराब बरामद हुआ।
पुलिस ने पकड़े गये अभियुक्त विरेन्द्र कुमार पुत्र स्व. शंकर राम निवासी गंधौना मधुपट्टी थाना रामपुर को आवश्यक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।