जौनपुर।रामपुर पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, थानाध्यक्ष के जैकेट पर लगी गोली बाल बाल बचे
जौनपुर।थाना रामपुर,बक्सा ,एस0ओ0जी0 व सर्विलांस की संयुक्त टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरे व अपहरणकर्ता टीम के दो सदस्य गिरफ्तार/घायल, दोनो के पैर में लगी गोली, कब्जे से तमंचा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, व लूट के नकदी बरामद-
डॉ0 अजयपाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ जौनपुर के परवेक्षण में, दिनांक-11.02.2023 थानाध्यक्ष रामपुर मय हमराह गोपालापुर मोड़ पर अपराध निंयत्रण हेतु संदिग्ध व्यक्तियो/वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।
उसी समय प्रभारी एसओजी, प्रभारी सर्वीलान्स व थानाध्यक्ष बक्सा टीम के साथ आये और अपराध व अपराधियो के रोकथाम के सम्बन्ध मे आपस मे चर्चा की जा रही थी कि मुखबिर खास से सूचना मिली शातिर लुटेरे व अपहरणकर्ता टीम के दो बदमाश कसेरू बाजार की तरफ से रामपुर बाजार होते हुए जौनपुर जाने वाले हैं।
इस सूचना पर पुलिस टीम कोटिगांव नहर पुलिया के पास पहुँची। कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल पर दो सवार व्यक्ति कसेरू बाजार से रामपुर बाजार की ओर आते हुए दिखाई दिये, जिन्हे रूकने का इशारा किया गया तो बदमाश अपनी मोटरसाइकिल तेजी से चलाते हुए भागने लगे और हड़बड़ाहट में गिर गये।
मोटरसाइकिल सवार दोनो व्यक्ति जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर करने लगे, जिससे एक गोली थानाध्यक्ष रामपुर के बुलेट फ्रूफ जैकेट पर लगी तथा एक गोली थानाध्यक्ष बक्सा के बगल से निकल गयी।
पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया। आत्मरक्षार्थ चेतावनी देते हुए पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया जिससे बदमाश घायल होकर गिरे पड़े थे।
घायल बदमाशो से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम विनोद यादव पुत्र रमेश यादव ग्राम सिरौली थाना रामपुर जनपद जौनपुर व दूसरे ने अपना नाम रूस्तम अंसारी पुत्र मोहम्मद मुस्लिम अंसारी निवासी सहाबुद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर बताया। जिनके पास से तमंचा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, लूट की नकदी बरामद हुई। घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-28/23 धारा-307/411 भादवि व मु0अ0स 29/23,30/23 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तों उपरोक्त की गिरफ्तारी से जनपद में इस तरह के अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगेगा।
नाम पता अभियुक्त व आपराधिक इतिहास-
*1. रूस्तम अंसारी पुत्र मोहम्मद मुस्लिम अंसारी निवासी सहाबुद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर* उम्र करीब 30 वर्ष ।
1.मु0अ0सं0-22/23 धारा-323/365/395/504/506 आईपीसी थाना रामपुर जौनपुर ।
2.मु0अ0सं0-25/23 धारा-411/413/414/420/467/468/471 व 120बी भादवि थाना रामपुर जनपद जौनपुर
3.मु0अ0सं0-28/23 धारा-307/411 आईपीसी थाना रामपुर जनपद जौनपुर
4.मु0अ0सं0-30/23 धारा-3/25 आर्मस एक्ट थाना रामपुर जौनपुर ।
5.मु0अ0सं0 287/18 धारा -147/148/149/295/323/504/506 भादवि थाना केराकत जौनपुर ।
6.मु0अ0सं0 316/18 धारा -356/411भादवि थाना केराकत जौनपुर ।
7.मु0अ0सं0 330/18 धारा – 411/413/414/419/420/467/468/471 भादवि थाना केराकत जौनपुर
8. मु0अ0सं0 332/18 धारा – 27 आर्मस एक्ट थाना केराकत जौनपुर ।
9.मु0अ0सं0 265/19 धारा-392/411 भादवि थाना मड़ियाहूँ जौनपुर ।
10. मु0अ0सं0 274/19 धारा -379/411 भादवि थाना मड़ियाहूँ ।
11.मु0अ0सं0 276/19 धारा -411/413/414 भादवि थाना मड़ियाहूँ ।
12.मु0अ0सं0 129/18 धारा-419/420 थाना सरपतहां जौनपुर ।
13.मु0अ0सं0 292/18 धारा – 380/411/457 भादवि थाना सरायख्वाजा जौनपुर
नाम पता अभियुक्त व आपराधिक इतिहास-
*1. विनोद यादव पुत्र रमेश यादव ग्राम सिरौली थाना रामपुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 24 वर्ष ।*
1.मु0अ0सं0-22/23 धारा-323/365/395/504/506 आईपीसी थाना रामपुर जौनपुर ।
2.मु0अ0सं0-25/23 धारा-411/413/414/420/467/468/471 व 120बी भादवि थाना रामपुर जनपद जौनपुर
3.मु0अ0सं0-28/23 धारा-307/411 आईपीसी थाना रामपुर जनपद जौनपुर
4.मु0अ0सं0-29/23 धारा-3/25 आर्मस एक्ट थाना रामपुर जौनपुर ।
बरामदगी का विवरण-
1.घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल पल्सर काले रंग की
2.दो तमंचा 315 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस व दो खोखा कारतूस 315 बोर।
3.लूट की 1870 रूपया नगद ।
4. 02 मोबाईल फोन ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.श्री दिव्य प्रकाश, थानाध्यक्ष थाना रामपुर जौनपुर मय हमराह
2.श्री त्रिवेणी सिंह थानाध्यक्ष थाना बक्सा जौनपुर मय हमराह
3. श्री रामजनम यादव, प्रभारी सर्विलॉस जौनपुर ।
4. श्री मनोज कुमार सिंह, प्रभारी एसओजी जौनपुर मय हमराह
5.श्री शिवप्रकाश पाठक, प्रभारी चौकी सिधवन थाना रामपुर जौनपुर।
6. श्री कश्यप कुमार सिंह,चौकी प्रभारी जमालापुर थाना रामपुर जौनपुर।