जौनपुर।राम श्याम ज्वेलर्स का विधायक पत्नी ने किया उद्घाटन
राम श्याम ज्वेलर्स का विधायक पत्नी ने किया उद्घाटन
जौनपुर।रामपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बाजार मेन रोड पर राम श्याम ज्वैलर्स का उद्घाटन मड़ियाहूं विधायक डॉक्टर आरके पटेल की पत्नी डॉ सुरभि पटेल ने फीता काटकर किया बतौर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित डॉ सुरभि पटेल ने कहा कि इस प्रकार की दुकान खुलने से क्षेत्र की जनता को काफी राहत मिलती है साथ साथ शुद्धता की गारंटी मिलती है।
उद्घाटन के समय मुख्य रूप से श्यामधर मिश्रा आद्या प्रसाद गिरी शिव सागर तिवारी भोरिक सोनकर छेदी लाल जायसवाल प्रभात तिवारी राजेंद्र जायसवाल
संजय सोनकर जेपी मिश्रा धमेंद्र जायसवाल, विनोद जायसवाल, शरद उपाध्याय, मनोज सिंह, संजय दुबे रमेश दुबे, गुलाब चन्द्र पाठक रविन्द्र तिवारी, अनिल मिश्रा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे उद्घाटन समारोह के अंत राम शयाम प्रोपराइटर शीतला प्रसाद जायसवाल ने लोगो का आभार व्यक्त किया।