जौनपुर।लुटेरी दुल्हन जीजा के साथ मिलकर लाखों का आभूषण लेकर फरार,परिजन परेशान
जौनपुर।लुटेरी दुल्हन जीजा के साथ मिलकर लाखों का आभूषण लेकर फरार,परिजन परेशान
जौनपुर। मीरगंज के स्थानीय थाना क्षेत्र के बसेरवा गांव में अपनी ससुराल लुटेरी बनकर आई एक दुल्हन ने अपने जीजा के साथ मिलकर लाखों रुपए के आभूषण लेकर फरार हो गई।
घटना की सूचना लुटेरी दुल्हन के पति को लगते ही पुलिस ने तहरीर दिया है। मामले की जांच पुलिस करने में जुटी हुई है।
बसेरवां गांव निवासी कल्लू माली की बहु पारिवारिक कलह के चलते विवाद के चलते 27 अप्रैल की रात वह अपने ससुराल पहुंची।
21 दिन बाद यानी 16 मई को रात 1:30 बजे अपने जीजा चंदन माली को बुलाकर घर से लाखों का गहना, रुपया पैसा बाइक समेत अपने जेठानी का अन्य समान लेकर फरार हो गई घटना की जानकारी जब उसके पद राहुल माली को लगा तो उन्होंने आरोप लगाया कि पत्नी के साथ विशाल माली, जीजा चंदन माली, नथुनी माली के मिलीभगत से लुटेरी दुल्हन सभी को अपना शिकार बनाकर फरार हो गई है।
उसका पति राहुल ने 112 को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी लेकर कार्रवाई का आश्वासन देकर चली गई।