जौनपुर।लूट व गैंगस्टर का अभियुक्त मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार
लूट व गैंगस्टर का अभियुक्त मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार
मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
जलालपुर : क्षेत्र के मझगवां कला खुटहना नहर के पास गुरुवार की रात्रि में पुलिस इंस्पेक्टर विजयशंकर सिंह हमराहियों के अपराध व अपराधियों के रोकथाम हेतु वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी थानागद्दी की तरफ से तेज रफ्तार से एक बाईक आती हुई दिखाई दी ।
पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा । इस पर इंस्पेक्टर ने पुलिस बल के साथ उसे घेर लिया तो अपने को घिरा हुआ देखकर वह पुलिस पर फायरिंग कर दिया लेकिन गोली मिस्स हो गयी । और तुरंत पुलिस वालों ने उसे दबोच लिया ।
पूछने उसने अपना नाम राज सिंह उर्फ गोलू पुत्र शेषनाथ सिंह निवासी गदाईपुर थाना बहरियाबाद गाजीपुर बताया । तलाशी की दौरान उसके पास से एक तमंचा 315 बोर , एक मिस्स कारतूस 315 बोर , एक किग्रा . नाजायज गाँजा और एक चोरी की बाईक सुपर स्पेलेन्डर बरामद हुआ । इंस्पेक्टर विजय शंकर सिंह ने बताया कि लूट व गैगस्टर का अभियुक्त है । इसके ऊपर दर्जनों संगीन धाराएं लगी है । इसको काफी दिनों से पुलिस तलाश रही थी ।
पुलिस ने अभियुक्त का सुसंगत धाराओं में चालान न्यायालय भेज दिया ।गिरफ्तार करने वाली टीम में इंसपेक्टर के अलावा एसआई मनोज पाण्डेय , का. आनन्द सिंह , सुनिल यादव , रामशब्द यादव , योगेश मिश्रा मुख्य रहे ।