जौनपुर।शराब के नशे में धुत अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान
जौनपुर।शराब के नशे में धुत अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान
जौनपुर सरपतहां- थाना क्षेत्र के बिरैली गांव निवासी हरिप्रसाद पुत्र स्वर्गीय रामजतन हरिजन ने शराब के नशे में धुत होकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। यह घटना 26 जून की रात्रि में घटी। सूचना पर पहुंचे वरिष्ठ उपनिरीक्षक नागेंद्र प्रसाद सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे।
पुलिस के मुताबिक वह शराब के नशे का आदती था। रात में उसने गांव के बाहर नीम के पेड़ में साड़ी से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।इस बात की जानकारी लोगों को तब हुई जब ग्रामीण नीम के पेड़ के पास पहुंचे
वरिष्ठ उप निरीक्षक ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।