जौनपुर।शव दफनाने के जमीन को लेकर दो पक्ष आमने सामने,स्वजनं शव दफनाने को लेकर गये सुरेरी,बरसठी के गहलाई गांव का मामला

जौनपुर।शव दफनाने के जमीन को लेकर दो पक्ष आमने सामने,
स्वजनं शव दफनाने को लेकर गये सुरेरी,
बरसठी के गहलाई गांव का मामला
रिपोर्ट-दीपक शुक्ला
बरसठी,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गहलाई गांव में रविवार को शव दफनाने के जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। दस घंटे के बाद प्रशासन के हस्तक्षेप पर कब्रिस्तान की जमीन पर शव दफनाने पर राजी नही हुए और क्षेत्र के बाहर सुरेरी लेकर चले गये।
गहलाई गांव के वारिस की पत्नी हसिरुन कि रात को मौत हो गई। मौत के बाद स्वजनं शव दफनाने के लिए जमीन खोदने लगे। जिस जमीन पर कब्र खोदा जा रहा था वह जमीन गांव के ही बंजर खाते की है और राकेश गुप्ता का दरवाजा होने के कारण विरोध करने लगे।
इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव हो गया।सूचना पर थाना प्रभारी गोविंद देव मिश्रा और तहसीलदार मड़ियाहूं रामसुधार मौके पर पहुचे और लेखपाल कानूनगो ने पैमाईश कर बताया कि अभिलेख में गांव के बाहर कब्रिस्तान के नाम तीन बीघे जमीन है वही शव को दफन करें। लेकिन वहां अंसारी लोग विरोध करने लगे जिसके लिये प्रसाशन ने मनाया लेकिन बात नही बनी स्वजनं शव को सुरेरी दफनाने के लिये चले गये।