जौनपुर।शासन मरम्मत नहीं करा पाया पीपा पुल,कबीर विज्ञान आश्रम आचार्य गद्दी बढ़ैया धाम अनुयायियों को आने जाने में हो रही है परेशानी-जज सिंह अन्ना
जौनपुर।शासन मरम्मत नहीं करा पाया पीपा पुल,कबीर विज्ञान आश्रम आचार्य गद्दी बढ़ैया धाम अनुयायियों को आने जाने में हो रही है परेशानी-जज सिंह अन्ना
जौनपुर मछली शहर विकासखंड के अंतर्गत कबीर मठ कबीर विज्ञान आश्रम आचार्य गद्दी बढ़ैया धाम ग्राम बसेरवा ब्लॉक मछली शहर जिला जौनपुर के कबीर विज्ञान आश्रम में आने वाले प्रतिवर्ष एक लाख अनुयायियों का यह पैदल आवागमन रास्ता वरूणा नदी के पुल पर बना हुआ है
जो भदोही जनपद और जौनपुर जनपद के बॉर्डर पर स्थित है यह नदी का सीमांकन भदोही जनपद में किया गया है समाज सेवी जज सिंह अन्ना ने जिलाधिकारी जौनपुर जिलाधिकारी भदोही को इस पीपा पुल रिपेयर का कई ज्ञापन दिया लेकिन इस पीपा पुल को रिपेयर करने की इच्छा किसी ने नहीं जताई
और आज तक कबीर अनुयायियों के लिए समस्या का कारण बना हुआ है लोग हिंदू धर्म और मुसलमान धर्म को मान रहे हैं जबकि कबीर धर्म के अनुयाई निराश बैठे हुए हैं उनकी कोई सुनने वाला नहीं है उनके संत साधु शरण दास जी ने कहा कि आवेदन के बाद भी हमारी कोई सुनवाई नहीं होती है और हम शासन द्वारा उपेक्षित हैं ।
सांसद विधायक को हमारे अनुयाई वोट दे देते हैं लेकिन आज तक सांसद विधायक ने हमारे यहां भी कोई कार्य की दिलचस्पी नहीं दिखाई सब मुंह फेर लेते हैं