जौनपुर।शुभम तोदी जैसी ख्याति नही पा सका कोई अफसर ।

शुभम तोदी जैसी ख्याति नही पा सका कोई अफसर ।
मुफ्तीगंज जौनपुर 9 मई।अपने छोटे से कार्य समय मे धमाकेदार कार्यकाल की उपलब्धियो को केराकत क्षेत्र की जनता कभी भी नही भूल पाएगी ।
किसी अधिकारी के द्वारा इतनी ख्याति शायद ही किसी ने पूर्व में अर्जित की होगी । सीओ द्वारा क्राइम कंट्रोल के लिए किए गए अनगिनत कार्य का कहना ही क्या।
जैसे ही जनपद में आपके तबादले की खवर आई अधिकारियों समेत जनता में भी एक मायूसी भरी चर्चा आम थी । जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों में बहुत ही कम समय मे पहली पसंद बन बैठे थे इन्हे बड़ी जिम्मेदारी देने की बात सोच ही रहे थे ।
आप द्वारा ईमानदारी ,कर्तव्य निष्ठ और मजबूती के बेजोड़ संगम बहुत ही कम समय मे प्रदर्शित किया गया । उस कार्य को हमेशा हमेशा याद रखा जाएगा । आप गरीबो के काफी हितैषी रहे है।
सम्पूर्ण पत्रकार समाज ने भी हृदय से शुभ कामनाएं प्रेषित किया है ।
जौनपुर पंकज राय रिपोर्टर