जौनपुर।शोसल मीडिया पर बंदूक से फायरिंग करते वीडियो शेयर करना पड़ा भारी,युवक गिरफ्तार
शोसल मीडिया पर बंदूक से फायरिंग करते वीडियो शेयर करना पड़ा भारी,युवक गिरफ्तार
सिकरारा।शोसल मीडिया पर बंदूक से फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल करना युवक को भारी पड़ गया,वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस युवक की पहचान कर उसे दबोच लिया।
बीते एक सप्ताह से एक बीस वर्षीय युवक द्वारा बंदूक से फायरिंग करने का वीडियो तेजी से वायरल हुआ तो पुलिस महकमे के कान खड़े हो गए,वायरल वीडियो उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया तो जांच की गई तो वायरल वीडियो सिकरारा थाना क्षेत्र के मेहदी गांव के सुजीत यादव के रूप में हुई।
पुलिस युवक की खोजबीन में लगी थी,शनिवार को थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी कांस्टेबल जितेंद्र पाण्डेय व अंकित सिंह के साथ वांछितों संदिग्धों की तलाश में क्षेत्र में चक्रमण पर थे तभी मुखबिर की सूचना पर आरोपित सुजीत कुमार को मेहदी चौराहे के समीप से गिरफ्तार कर थाने लाई और फायरिंग में प्रयुक्त बंदूक को बरामद कर वैधानिक कार्रवाई में लग गई।