जौनपुर।सघन मिशन इंद्र धनुष कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

सघन मिशन इंद्र धनुष कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — क्षेत्र के रेहटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर मे तीन माह तक चलने वाले टीकाकरण को लेकर सघन मिशन इंद्र धनुष कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
सोमवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मछलीशहर जिला उपाध्यक्ष बृजेश सिँह ने फीता काटकर सघन मिशन इंद्र धनुष कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी के अधीक्षक डाक्टर आलोक कुमार सिँह ने कहा कि यह कार्यक्रम तीन महीने तक अभियान मे अगस्त माह के सात से बारह अगस्त, सितंबर ग्यारह से सोलह सितंबर और अक्टूबर माह मे नव अक्टूबर से चौदह अक्टूबर तक चलाया जायेगा।शून्य से पांच साल तक के बच्चे व गर्भवती महिलाओ को जो टीकाकरण से वंचित रह गये हैं उन्हें इस अभियान के तहत चिन्हित कर टीका लगाया जायेगा।
शुभराम्भ के दौरान उपस्थित लोगों मे रमेश सिँह, शैलेन्द्र सिँह, डाक्टर विनय सिँह, डाक्टर दिनेश सिंह, राकेश चौबे, आशुतोष सिँह,शैलेन्द्र सिँह,स्वपन सिँह, प्रदीप तिवारी