जौनपुर। सदर विधानसभा क्षेत्र की रुकी काउंटिंग 13 चरण हो जानें के बाद भी नतीजे नहीं घोषित करने से आक्रोश। अब तक 4 ही चरण के मतगणना घोषित किये जाने का आरोप। मतगणना में धांधली का आरोप लगा रहे सदर विधानसभा क्षेत्र में सपा कार्यकर्ता।
हमारी कोशिश है आपकी भाषा में, आपके लिए ऎसी सामग्री देने की जो आपको ज़िंदगी में आगे बढ़ने में मदद दे। और एक मंच, आपकी आवाज़ उठाने के लिए। इसलिए आप यहां पाएंगे ताज़ातरीन खबरों से लेकर नौकरी, शिक्षा और नए भारत की बदलती आर्थिक तस्वीर की उपयोगी चर्चा।