जौनपुर।सपा प्रमुख अखिलेश यादव जी का जौनपुर जनपद के बरसठी ब्लाक के खुवावां गांव में आगमन 28 जुलाई दिन में 2:00 बजे
जौनपुर।सपा प्रमुख अखिलेश यादव जी का जौनपुर जनपद के बरसठी ब्लाक के खुवावां गांव में आगमन 28 जुलाई दिन में 2:00 बजे
स्वर्गीय हंसराज जगनंदन जगई यादव जी के पुण्यतिथि के अवसर पर करमानंद यादव जी के घर आ रहे सपा प्रमुख अखिलेश यादव जी ।
जौनपुर बरसठी ब्लॉक के मछली शहर विधानसभा के अंतर्गत मियाचक से बंधवा बाजार मार्ग पर खुवावा गांव स्थित सा कार्यकर्ता करमानन्दँँ परमानंद यादव जी के घर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रमुख अखिलेश यादव जी का आगमन 28 तारीख को दिन में 2:00 बजे स्वर्गीय हंसराज जगनंदन जगाई यादव जी के पुण्यतिथि के अवसर पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव जी का आगमन हो रहा है
यह एक ऐसा अवसर है जिसमें दो उपचुनाव हारने के बाद अखिलेश यादव जी किसी किसान नेता के घर पहुंच रहे हैं वह भी मछली शहर विधानसभा के अंतर्गत जहां की जनता आजीवन समाजवादी पार्टी को वोट देती है और यहां के विधायक समाजवादी पार्टी के ही होते हैं अपनी पूरी पैठ बनाने के लिए युवाओं के प्रति आस्था जगाने के लिए अपनी पार्टी में नई ऊर्जा भरने के लिए पार्टी को चरम पर पहुंचाने के लिए जौनपुर जनपद के मछली शहर विधानसभा के खुवावा गांव में परमानंद यादव जी के घर आ रहे हैं
परमानंद यादव जी का कारोबार मुंबई में एक बिल्डर के रूप में है बहुत बड़े बिल्डर हैं उनके भाई परर्मानंद बहुत बड़े उद्योगपति हैं और अखिलेश यादव जी का आगमन एक शुभ संकेत होगा अखिलेश यादव जी के लिए उच्च कोर्ट की व्यवस्था कर्मानंद यादव जी के घर पर की गई है
अखिलेश यादव जी के भोजन की भी व्यवस्था प्रसाद ग्रहण की भी व्यवस्था भी वीआईपी ढंग से की गई है समाजवादी पार्टी के बहुत भारी संख्या में लोग नेतागण उपस्थित हो रहे हैं लेकिन सबसे बड़ी समस्या वन वे रोड की है और पूरा वन वे रोड जल से भरा हुआ है सिंगल गाड़ी ही यहां प्रवेश कर सकती है
इसलिए जिलाधिकारी जौनपुर पुलिस अधीक्षक जौनपुर को विशेष परिस्थितियों का सामना करना होगा और पुलिस को बेहतर इंतजाम करने होंगे अन्यथा दिक्कत का सामना करना पड़ेगा परमानंद यादव परमानंद यादव की जनता से अपील है कि व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करें जिससे बरसात के सीजन में कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े समाजसेवी जजसिंह अन्ना ने मौके का निरीक्षण किया