जौनपुर।सम्मान व विदाई समारोह में मेधावी छात्र छात्राएं हुए सम्मानित-

सम्मान व विदाई समारोह में मेधावी छात्र छात्राएं हुए सम्मानित-

छात्राओं को शिक्षा से मंडित कराने से देश का होगा विकास- राजन सिंह

देवा साइंस शिक्षा संस्थान में सीनियर्स को दी गई भावभीनी विदाई-

विक्की कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

मुंगरा बादशाहपुर। कस्बे के स्टेशन रोड पर स्थित लकी पैलेस में देवा साइंस क्लासेज शिक्षा संस्थान की तरफ से गुरुवार को इंटरमीडिएट वह बीएससी फाइनल के छात्र छात्राओं का सम्मान व विदाई तथा वार्षिकोउत्सव का आयोजन हुआ।

ममता द्वारा सरस्वती वंदना पेश कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। छात्र-छात्राओं ने गीत संगीत और नृत्य की प्रस्तुति दी।

मुख्य अतिथि न्यू शक्ति कॉलेज आफ आईटी एंड मैनेजमेंट के डायरेक्टर राजन सिंह तथा विद्यालय के प्रबंधक सत्यदेव सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित और दीप प्रज्वलित किया।

ममता पाल, नेहा यादव, प्रियंका जायसवाल, रोशनी प्रजापति, रीता मोर्या, पूजा यादव ,रिया मौर्या, लक्ष्मी सिंह, मुस्कान ,गौरव सिंह, सदक अंसारी व आरती सहित छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि राजन सिंह ने प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया।

इस दौरान उन्होंने नारी शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि नारियों को शिक्षा से मंडित कराने से देश का विकास संभव है। कहां कि संस्था के डायरेक्टर सत्यदेव सिंह ने जो क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने व संवारने का काम कर रहे हैं वह बहुत ही सराहनीय है।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रशांत सिंह ने कहा कि किसी भी छात्राओं को पढ़ाई को जारी रखते हुए उच्च शिक्षा ग्रहण कर देश सेवा में कार्य कर अन्य ग्रामीण बालिकाओं के लिए रोल मॉडल बनने को प्रेरित करें।

विशिष्ट अतिथि भौतिक विज्ञान प्रवक्ता अश्वनी सिंह ने कहा कि विद्यालय में अनुशासन पूर्वक शिक्षा ग्रहण करने के बाद छात्र दूसरी जगह शिक्षा ग्रहण करेंगे जिससे उन्हें अपने जीवन और अधिक मेहनत करके अपने मुकाम को हासिल करना होगा।

कार्यक्रम के अंत में संस्था के डायरेक्टर सत्यदेव सिंह ने मुख्य अतिथ सहित अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जीव विज्ञान प्रवक्ता जेडी वर्मा तथा संचालन प्रशांत सिंह ने किया।

इस अवसर पर वीरू विश्वकर्मा, संजय सिंह, अमित सिंह, बृजेश गुप्ता बंटी, ऋषभ मिश्रा, वीरेंद्र कुमार, अतुल सिंह, पंकज गुप्ता, संतोष यादव, पत्रकार वीरेंद्र कुमार व विक्की गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update