जौनपुर।सरसों की मड़ाई कर रहे युवक की थ्रेशर में जाने से हुई मौत!सुरेरी थाना क्षेत्र का मामला
सरसों की मड़ाई कर रहे युवक की थ्रेशर में जाने से हुई मौत
जौनपुर।सुरेरी थाना क्षेत्र के देहुआ गांव निवासी अनुसूचित जाति के 22 वर्षीय अंकित प्रकाश पुत्र रामपति मंगलवार की दोपहर घर से कुछ ही दूर पर गांव के जगदीश पटेल के ट्रैक्टर से अपने परिजनों के साथ सरसों की मड़ाई कर रहा था।
सरसों की मड़ाई के पश्चात जमीन पर बिछाए गए साड़ी पर स्थित सरसो को भी थ्रेसर में डालने का प्रयास करने लगा, जिससे साड़ी थ्रेशर में फस गया और युवक भी साड़ी में फसकर थ्रेसर के अंदर चला गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर एकत्रित लोगों ने थ्रेशर को बंद कर उसे थ्रेसर से बाहर निकाला और उपचार के लिए भदोही के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौत की सूचना लगते ही घर पर कोहराम मच गया। खबर लिखे जाने तक पीड़ित परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को नहीं दी।