जौनपुर।सात दिवसीय एनएसएस शिविर हुआ प्रारंभ
सात दिवसीय एनएसएस शिविर हुआ प्रारंभ
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर । कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ शनिवार को क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खालिसपुर खुर्द कुटीर चक्के गांव में आयोजित हुआ।
शिविर में मुख्य अतिथि जिला युवा कल्याण अधिकारी दिनेश मणि ओझा ने सात दिवसीय विशेष शिविर मे प्रतिभाग कर रहे शिविरार्थियो का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि शिविर के माध्यम से छात्रों का चारित्रिक एवं सामाजिक विकास होता है जो राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है अध्यक्षता कर रहे हैं
महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य डॉ. रमेश मणि त्रिपाठी ने श्रम सेवा स्वावलंबन को रेखांकित करते हुए शिविरार्थियों को बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्र अपने जीवन को अनुशासित बनाकर राष्ट्र निर्माण में अपने को स्थापित कर सकते है।
आगत अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्रीनिवास तिवारी तथा आभार ज्ञापन डॉ. नागेंद्र प्रताप मिश्र ने किया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय यादव, डॉ. अमरेश, डॉ. चित्रसेन गुप्त, समस्त प्राध्यापक, शिविरार्थी एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। संचालन डॉ. अनुज शुक्ला ने किया ।