जौनपुर।सावन के आखिरी सोमवार पर हुआ रूद्राभिषेक
जौनपुर।सावन के आखिरी सोमवार पर हुआ रूद्राभिषेक
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — क्षेत्र के रेहटी गाँव में त्रिलोचन महादेव इण्डेन गैस एजेंसी के मालिक पंकज सिंह अपनी पत्नी अंशू सिंह के साथ अपने आवास पर आवन के आखिरी सोमवार को दूध से रूद्राभिषेक कराया ।
यह रूद्राभिषेक चवरी गाँव निवासी कर्मकांडी पंडित अवनीश दूबे ने हिन्दू रिवाज के साथ मन्त्रोचार के पूर्ण कराया ।
पंकज के पिता जयप्रकाश सिंह मास्टर ने कहा कि पूजा पाठ करने से आत्मिक सुख मिलता है । और हमारे परिवार के साथ साथ गाँव व क्षेत्र का कल्याण होगा ।
इस अवसर पर जीवन सिंह , टुन्नू सिंह , विकास मिश्रा , सूरज सिंह, प्रियंका सिंह , प्रीती सिंह , कामिनी सिंह ,सोनाली सिंह , निलम सिंह , गीता सिंह आदि सैकड़ों महिला एवं पुरूष मौजूद रहे ।