जौनपुर।सिरकोनी ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में छात्रों से कूड़ा उठवा रहे शिक्षक
जौनपुर।सिरकोनी ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में छात्रों से कूड़ा उठवा रहे शिक्षक
मनोज कुमार सिंह/जलालपुर।थाना क्षेत्र के सिरकोनी ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेहरूनगर के सहायक अध्यापक अरूण कुमार सिंह ने सोमवार को स्कूल के छात्रों से स्कूल के गेट के बाहर का कूड़ा कचरा उठवा रहे थे।
स्कूल में शिक्षा लेने गए बच्चों को गुरुजी छड़ी के हनक ओर कचरा उठवा रहे थे।यह जानकारी बच्चों के अभिभावकों को हुई तो लोग काफी गुस्से में रहे।
अभिभावकों का कहना है कि स्कूल के शिक्षक महोदय बच्चों को पढ़ाने के बजाय पढ़ाने के बजाय कूड़ा उठवा रहे हैं। ड्यूटी वाले सफाईकर्मियों को साफ सफाई के लिए क्यों नही कहा गया।छात्र स्कूल में पढ़ने गए है या सफाई का काम करने गए हैं।
इस बारे में जब खण्ड शिक्षा अधिकारी कन्हैया लाल के मोबाइल पर फोन किया गया तो उनका फोन नही उठा।जब इसकी जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ।
गोरखनाथ पटेल को दी गयी तब उन्होंने कहा कि अगर ऐसा किया गया है तो उसपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।इस घटना की पूरे क्षेत्र में चर्चा है।सफाईकर्मी भी अब लोगों के निशाने पर है।