जौनपुर।सुरेरी थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर से घंटा व दान पेटी से रुपये की हुई चोरी

थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर से घंटा व दान पेटी से नकदी रुपये की हुई चोरी
सुरेरी- स्थानीय थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर मे पीतल का घंटा लगा था। जो लगने के दो महीना बीतने के बाद ही चोरों ने उक्त घंटे व मंदिर में रखे दान पात्र में रखे कुछ नकदी रुपयों को गायब कर दिया।
जैसे ही यह सूचना जब बुधवार कि सुबह सुरेरी थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों को लगी तो पुलिसकर्मी चोरी को छिपाने के लिए नए घंटे लगाने के प्रबंध में जुट गए।धीरे-धीरे यह चर्चा आम हो गई, और क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई।
पूछे जाने पर थाने पर तैनात पुलिसकर्मी ने घंटे को वेल्डिंग कराने के लिए दुकान पर ले जाने की बात कह रही है। चर्चा यह है कि जब सुरेरी पुलिस अपने थाना परिसर स्थित मंदिर के घंटे की सुरक्षा नहीं कर पा रही है तो क्षेत्रीय लोंगों की सुरक्षा कैसे कर पाएगी। जिसे लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।
इस संबन्ध में थानाध्यक्ष सुरेरी राज नारायन चौरसिया ने बताया कि मुझे मामले की जानकारी नहीं है। जबकि उक्त घंटे को थानाध्यक्ष सुरेरी राजनरायन चौरसिया द्वारा ही भक्तों से दान स्वरुप मिलने पर मंदिर परिसर में लगाया गया था |