जौनपुर।हादसा-ट्रैक्टर ढलाई मशीन समेत गड्ढे में पलटी जिसमें तीन मजदूर और एक साइकिल सवार की मौत
ट्रैक्टर ढलाई मशीन समेत गड्ढे में पलटी जिसमें तीन मजदूर और एक साइकिल सवार की मौत
शैलेष कुमार की रिपोर्ट
जौनपुर।खेतासराय-दीदारगंज मार्ग पर जमदहां गांव के पास रविवार की शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया।
साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में एक ट्रैक्टर ढलाई मशीन समेत गड्ढे में पलट गया। जिसमें तीन मजदूर और एक साइकिल सवार की मौत हो गई।
जबकि एक मजदूर घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
अब्बोपुर के राजू बिंद का ढलाई मशीन ट्रैक्टर समेत शाम को घर लौट रहा था।
ट्रैक्टर पर बिल्डिंग छत की ढलाई करने वाले मजदूर भी सवार थे। जमदहां के पास साइकिल सवार मानीखुर्द निवासी टुनटुन उर्फ प्रदीप प्रजापति ट्रैक्टर की चपेट में आ गया।
साइकिल सवार को रौंदते हुए ट्रैक्टर असंतुलित हो कर ढलाई मशीन समेत खड्ड में पलट गया। जिसमें साइकिल सवार टुनटुन प्रजापति ट्रैक्टर पर बैठे अब्बोपुर निवासी चिंतेलाल सुखाड़ी, हरिश्चंद्र गौतम खलौतीपुर निवासी शंकर बिंद की मौके पर ही मौत हो गई।
और अब्बोपुर निवासी राम सकल बिंद घायल हो गया। घटना के बाद अन्य मजदूर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।