जौनपुर। बरसठी पुलिस ने मनौरा गांव से वांछित वारंटी पिता और पुत्र को गिरफ्तार
जौनपुर। बरसठी पुलिस ने मनौरा गांव से वांछित वारंटी पिता और पुत्र को गिरफ्तार
रिपोर्ट अजय कुमार सैनी
बरसठी ।। पुलिस ने मनौरा गांव से वांछित वारंटी पिता और पुत्र को गिरफ्तार करके भेजा न्यायालय दोनो पिता पुत्र है एसपी द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के क्रम में बरसठी थाने के एसआई संजय यादव , सिपाही दिलशाद अली , जितेंद्र मौर्य के साथ मनौरा गांव निवासी कृष्ण कुमार पुत्र भैरवनाथ व राजू पुत्र कृष्ण कुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया
दोनों पर धारा 323 , 504, 506, 452, का मुकदमा दर्ज था न्यायालय अपर सिविल जज (जू0डि0) न्यू कोर्ट द्वितीय में पैरबी न करने पर हाजिर न होने पर वारंट जारी हो गया था पुलिस ने गिरफ्तार कर दोनों को सम्बन्धित न्यायालय में भेज दिया