जौनपुर। मड़ियाहूं विधानसभा में अपना दल कमेरावादी के प्रदेश अध्यक्ष पल्लवी पटेल ने सपा प्रत्याशी सुषमा पटेल के चुनावी सभा को सम्बोधित किया
जौनपुर। मड़ियाहूं विधानसभा में अपना दल कमेरावादी के प्रदेश अध्यक्ष पल्लवी पटेल ने सपा प्रत्याशी सुषमा पटेल के चुनावी सभा को भाऊपुर गांव में स्थित खेल मैदान के प्रांगण में शुक्रवार की दोपहर संबोधित किया।
पल्लवी पटेल ने कहा कि यह लड़ाई खेत खलिहानों, युवा रोजगार के लिए, किसानों के खेत के नाम पर और महिला सुरक्षा के नाम पर मांगने आई हूं।
इसलिए समाजवादी गठबंधन प्रत्याशी को भारी से भारी मतों से जीताकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सरकार बनाने का काम करें। उन्होंने भाजपा पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कही कि भाजपा हर तरफ सरकारी संस्थाओं को बेचने का काम कर रही है।
भाजपा जानती है कि सरकारी संस्था खत्म होगी तो सरकारी नौकरियां खुद ब खत्म हो जाएगी। बताई कि जब मछली पकड़ने के लिए कांटा डाला जाता है तो उसमें मांस का लोथड़ा भी फंसाया जाता है। इसलिए आजमाएं हुए को जो आजमाएं वह महामुर्ख कहलाएं।
समाजवादी कार्यकर्ताओं को समझाते हुए कहा कि मेरे आने के पहले और मेरे जाने के बाद इनके तथाकथित दलाल नेता आएंगे जो एक बार फिर चुनने की बात कहेगे लेकिन अगर दोबारा मौका दिया तो जो अभी रीड की हड्डी बची है उसे आगे तोड़ने का काम करेंगे।
यह सरकार कही थी कि नौजवानों का रोजगार नहीं छीनगे लेकिन संविधान को ही खत्म कर देने का काम कर रहे हैं।
यह वही संविधान है जो पिछड़े दलितों को वोट की ताकत देता है। इनकी रगों में कोबरा का जहर भरा है और लफ्जों में जहर की थैली। कब समाज को खराब कर देगी पता नहीं चलेगा। इसलिए सात मार्च को अपनी दिखा देना और प्रत्याशी सुषमा पटेल को जीता कर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बना देना।