जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के आशानंदपुर 4 वर्षीय बालिका खेलते समय लापता पुलिस मुकदमा दर्ज कर खोजबीन में जुटी
जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के आशानंदपुर 4 वर्षीय बालिका खेलते समय लापता पुलिस मुकदमा दर्ज कर खोजबीन में जुटी
अनिस अली पुत्र मुख्तार निवासी ग्राम अशनांदपुर थाना रामपुर जौनपुर द्वारा आज दिनांक १६ मार्च को अपराह्न थाने पर उपस्थित आकर सूचना दी गई के कल दिनांक 15 मार्च समय 19:00 बजे लगभग मेरे बहन की लड़की बाहर खेल कूद रही थी
अचानक कहीं गुम हो गई है, काफी खोजबीन के बाद भी अभी तक कुछ पता नहीं चला है। लड़की का नाम आलिया उम्र करीब 4 वर्ष चेहरे का रंग सावला है सफेद रंग का टीशर्ट पहनी हुई है
उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 41/ 22 धारा 363 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है, उक्त गुमशुदा बालिका के संबंध में यदि कोई जानकारी प्राप्त हो तो कृपया थाना रामपुर पुलिस को अवगत कराने का कष्ट करें….