जौनपुर की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ में लूट की योजना बनाते हुए अन्तर्राज्जीय लुटेरा गैंग के 04 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

जौनपुर की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ में लूट की योजना बनाते हुए अन्तर्राज्जीय लुटेरा गैंग के 04 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

शैलेश कुमार की रिपोर्ट….

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर, श्री अजय कुमार साहनी के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा पुलिस अधीक्षक नगर डा0 संजय कुमार के दिशा निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री जितेन्द्र कुमार दूबे के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 26/27.03.2022 की रात्रि में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री सतीश कुमार सिंह मय टीम के रसूलाबाद तिहारे पर गाड़ा बन्दी करके अपराध नियंत्रण हेतु संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि उसी समय प्रभारी एस0ओ0जी0 उ0नि0 श्री आदेश त्यागी व प्रभारी सर्विलांस उ0नि0 श्री रामजन्म यादव भी अपनी अपनी टीम सहित आ गये।

अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के सम्बन्ध में आपस में बातचीत करते हुए पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप सें चेकिंग की जाने लगी कि शकरमण्डी तिराहे की तरफ से दो मोटरसाइकिल तेजी से आती हुई दिखाई पड़ी, जिन्हें पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार बदमाश पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए चौकिया धाम की ओर भागने लगे , जिनकी गोली सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 श्री रामजन्म यादव की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी ।

बदमाश अन्धाधुन्ध फायर करते हुए मोटरसाइकिल से दाहिने मुड़कर रेलवे लाइन के किनारे की तरफ भागने लगे कि पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी जिससे दो बदमाशों के पैर में गोली लगी जो मोटरसाइकिल सहित गिर गये तथा दो बदमाश मोटरसाइकिल से कूदकर रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियो में छिपते हुए भागने लगे, जिन्हे घेरकर पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया ।

घायल बदमाशो के नाम पता पूछे गये तो एक नें अपना नाम सौरभ कुमार पुत्र अरविन्द कुमार निवासी सुल्तानपुर थाना अद्यौगिक क्षेत्र, वैशाली बिहार बताया जिसके बाये पैर में घुटने के निचे गोली लगी है तथा दूसरा अभियुक्त अपना नाम मनीष कुमार पुत्र अनिल सिंह निवासी रहिमापुर थाना बिद्दूपुर जनपद वैशाली बिहार बताया , जिसके दाहिने पैर में घुटने के निचे गोली लगी है ।

गिरफ्तार अन्य दो अभियुक्तों के नाम पता क्रमशः अरविन्द सिंह उर्फ राजू सिंह पुत्र स्व0 जोगेन्द्र सिंह निवासी ग्राम तरसंद थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर व शिवम कुमार पुत्र वीरचन्द्र प्रसाद निवासी सुल्तानपुर थाना औद्योगिक क्षेत्र जनपद वैशाली ( बिहार ) है । पकड़े गये बदमाशो की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक अदद पिस्टल .32 बोर , 03 अदद देशी तमन्चा तथा भारी मात्रा में कारतूस, चार अदद मोबाइल फोन तथा नगद 2950 रुपये एंव दो अदद मोटरसाइकिल बरामद हुई । पकड़े गये बदमाशों से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताये कि हमलोग मो0 सलीम खाँ ब0स0पा0 प्रत्याशी के संरक्षण में उसके कार्यालय/ गेस्ट हाउस में रुक-कर कई दिन से शहर के महत्वपूर्ण व्यापारिक प्रतिष्ठानो जैसे गहना कोठी , कीर्ती कुन्ज ज्वेलर्स आदि की रैकी कर रहे थे तथा आज योजना बनाकर हमलोग लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए शहर की तरफ निकले थे कि आप लोगों द्वारा हमे पकड़ लिया गया। घायल बदमाश सौरभ कुमार व मनीष कुमार उपरोक्त को सरकारी वाहन से उ0नि0 रोहित कुमार मिश्रा मय हमराह के साथ जीवन रक्षार्थ एवं उपचार हेतु जिला अस्पताल सदर जौनपुर भेजा गया जहाँ प्राथमिक उपचार के उपरान्त चिकित्सक द्वारा बेहतर इलाज हेतु ट्रामा सेंट बीएचयू रेफर कर दिया गया

। अभियुक्त मनीष कुमार उपरोक्त बिहार के थाना महुआ से सम्बन्धित काण्ड संख्या 125/22 धारा 392 भादवि में वांछित अभियुक्त है । अभियुक्तो की गिरफ्तारी बरामदगी के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा इनके विरुद्ध बिहार प्रान्त में लूट के कई अभियोग पंजीकृत है जिनके बारे में पता किया जा रहा है ।

अभियुक्तों का नाम व पता-
1.सौरभ कुमार पुत्र अरविन्द कुमार निवासी सुल्तानपुर थाना अद्यौगिक क्षेत्र, वैशाली बिहार ( घायल )
2.मनीष कुमार पुत्र अनिल सिंह निवासी रहिमापुर थाना बिद्दूपुर जनपद वैशाली बिहार ( घाय़ल)
3.अरविन्द सिंह उर्फ राजू सिंह पुत्र स्व0 जोगेन्द्र सिंह निवासी ग्राम तरसंद थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर
4.शिवम कुमार पुत्र वीरचन्द्र प्रसाद निवासी सुल्तानपुर थाना औद्योगिक क्षेत्र जनपद वैशाली ( बिहार )

अपराधिक इतिहास- अभियुक्तगण

अभियुक्त सौरभ कुमार पुत्र अरविन्द कुमार निवासी सुल्तानपुर थाना अद्यौगिक क्षेत्र, वैशाली बिहार।
1.काण्ड संख्या 105/21 धारा 399/402 भादवि व 25(1-B)a/26/35 आर्म्स एक्ट थाना अद्यौगिक क्षेत्र, बिहार
2. मु0अ0स0-86/22 धारा-399/402/307/411/414/216ए/120बी भादवि0 थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
3. मु0अ0स0-87/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
मनीष कुमार पुत्र अनिल सिंह निवासी रहिमापुर थाना बिद्दूपुर जनपद वैशाली बिहार।
1.काण्ड संख्या 105/21 धारा 399/402 भादवि व 25(1-B)a/26/35 आर्म्स एक्ट थाना अद्यौगिक क्षेत्र, बिहार
2.काण्ड संख्या 125/22 धारा 392 भादवि थाना महुआ बिहार
3.काण्ड संख्या 133/22 धारा 392 भादवि थाना कटहरा ओ0पी0 गौरोल
4. मु0अ0स0-86/22 धारा-399/402/307/411/414/216ए/120बी भादवि0 थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
5. मु0अ0स0-88/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
3.अरविन्द सिंह उर्फ राजू सिंह पुत्र स्व0 जोगेन्द्र सिंह निवासी ग्राम तरसंद थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर
1. मु0अ0स0-86/22 धारा-399/402/307/411/414/216ए/120बी भादवि0 थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
2. मु0अ0स0-89/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
4.शिवम कुमार पुत्र वीरचन्द्र प्रसाद निवासी सुल्तानपुर थाना औद्योगिक क्षेत्र जनपद वैशाली ( बिहार )
1. मु0अ0स0-86/22 धारा-399/402/307/411/414/216ए/120बी भादवि0 थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
2. मु0अ0स0-90/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।

*बरामदगी का विवरण –*
1. एक पिस्टल .32 बोर ,
2. 03 देशी तमन्चा व भारी मात्रा में कारतूस
3. चार मोबाइल तथा नकद रुपये 2950/- सहित
4. दो0 मोटरसाइकिल

*गिरफ्तारी पुलिस टीम*
1.श्री सतीश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जौनपुर मय टीम ।
2.श्री आदेश त्यागी, प्रभारी स्वाट टीम जनपद जौनपुर मय टीम।
3.श्री रामजनम यादव, प्रभारी सर्विलांस जनपद जौनपुर।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update