जौनपुर के मछलीशहर में अमित जी के अध्यक्षता में अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम मनाई गई
जौनपुर के मछलीशहर में अमित जी के अध्यक्षता में अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम मनाई गई
रिपोर्ट अजय कुमार सैनी
मछलीशहर में अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम, प्रखंड अध्यक्ष अमित जी की अध्यक्षता में प्रखंड मछली शहर में हुई, जिसमें प्रखंड के दायित्व वान कार्यकर्ता अतुल,कार्यक्रम का संचालन प्रखंड मंत्री नागेंद्र पांडेय के द्वारा किया गया
कार्यक्रम व्यवस्था प्रखंड सभा शंकर के द्वारा किया गया , आनंद, बेचू लाल, राज सोनी, प्रमोद पाठक, दुर्गेश उपाध्याय, सभाशंकर तिवारी, गुलाब चंद, वीरेंद्र प्रताप, राजेंद्र, के अतिरिक्त अन्य कार्यकर्ता एवं समाज के प्रबुद्ध युवा जन की उपस्थिति में
कार्यक्रम के मुख्य प्रवक्ता (डॉ महेंद्र प्रताप सिंह)( जिला सह मंत्री) ने अखंड भारत के स्वरूप एवं समय-समय पर हुए विखंडन पर विषय रखते हुए भविष्य में ऐसी स्थिति ना हो
कार्यकर्ताओं सहित आम जनमानस को सक्रिय एवं सचेत होते हुए समरसता भाव से सनातन धर्म और राष्ट्र धर्म के प्रति समर्पित रहते हुए कार्य करने का आह्वान किया,