जौनपुर – खुटहन थाना क्षेत्र में आग की चपेट में आने से गाय के बच्चे की मौके पर ही मौत वही भैंस भी पूरी तरह से जल चुकीमवेशियों का रिहायसी मड़हा जलकर खाक हो

जौनपुर/खुटहन थाना क्षेत्र में आग की चपेट में आने से गाय के बच्चे की मौके पर ही मौत वही भैंस भी पूरी तरह से जल चुकीमवेशियों का रिहायसी मड़हा जलकर खाक हो
शैलेश कुमार की रिपोर्ट
जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के जमीन बस्ती गांव में बीती रात 12:30 बजे अलाव की चिंगारी से आग लगने से मवेशियों का रिहायसी मड़हा जलकर खाक हो गया जिसमें बधा भैंस गाय व बछड़ा आग की चपेट में आ गया आग की चपेट में आने से गाय के बच्चे की मौके पर ही जलकर मौत हो गई तो वहीं भैंस पूरी तरह से जल चुकी है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।ग्रामीणों की मदद से गाय हो बचा लिया गया था।जानकारी के अनुसार ध्रुवराज यादव पुत्र राम मूरत यादव के परिजनों ने पशुओं के रिहायसी मड़हे में अलाव जलाया था जलाने के बाद आग को उठा ले गए लेक़िन आग की कोई चिंगारी मड़हे में बची हुई थी।
रात क़रीब 12:30 बजे मड़हे में आग लग गई जब तक पता चल पाता तब तक आग पूरी तरह से लग चुकी थी बरामदे में सोये राम मूरत यादव ने देखा तो चिल्लाते हुए वहाँ पहुँचे।पड़ोस के रहने वाले विपिन ,विवेक व अनुज यादव ने साहस का परिचय देते हुए जलते हुए आग में कंबल व रजाई से अपने आप को ढकते हुए पशुओं की रस्सी काटने के लिए आग में कूद गए जिससे गाय को तो बचा लिया गया लेकिन 1 साल का गाय का बच्चा जलकर मर गया तो वही भैंस पूरी तरह से जल चुकी है ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया गया।
परिजनों ने बताया कि भैंस 5 महीने से गर्भवती है जिसकी क़ीमत लगभग 40 हजार है।उसकी भी बचने की उम्मीद कम है।परिजनों ने घटना की सूचना खुटहन ब्लॉक पशु चिकित्सक को दिया मौके पर पहुँच डॉक्टर ने इलाज के लिए आवश्यक निर्देश व दवा दिए।तो वहीं परिजनों ने आग लगने की सूचना उपजिलाधिकारी शाहगंज को देना चाहा तो फ़ोन नही उठा बाद लेखपाल कानूनगों को सूचित किया गया।आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।