जौनपुर न्यूज ।केराकत कोतवाली में प्रेमी युगल ने खाई सात जन्मों तक साथ निभाने की कसम
जौनपुर न्यूज ।केराकत कोतवाली में प्रेमी युगल ने खाई सात जन्मों तक साथ निभाने की कसम
केराकत। क्षेत्र के एक गांव में सजातीय प्रेमी युगल के परिजन थाने पर दिन भर जुटकर पंचायत करते रहे, लेकिन प्रेमी युगल एक दूसरे अलग होने को तैयार नहीं हुए। अंत में बिना निर्णय लिए ही थाने से लोग चले गये।
गांव में प्रेमी प्रेमिका के घर की दूरी लगभग तीन किमी है। कालेज आते समय पांच साल पूर्व ही दोनों में प्रेम पनपा और कुछ दिन पूर्व घर से भागकर दोनों ने मुम्बई पहुँच शादी कर लिया।
घर वालों के दबाव में जब दोनों वापस लौटे तो परिजन शादी के लिए तैयार नहीं हुए। अंत में थक हार कर प्रेमी युगल ने पुलिस की सहायता ली, थाने पर दिन भर पंचायत चली, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। दोनों के परिजन बैरंग वापस चले।
थानागद्दी चौकी प्रभारी संतोष यादव ने बताया प्रेमी युगल बालिग है। दोनों शादी करने के लिए स्वतंत्र है। प्रेमी युगल द्वारा अपने सुरक्षा के सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर देते है तो नियमानुसार कार्रवाई किया जायेगा। वही पूरे दिन प्रेमी युगल एक दूसरे के साथ सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाते रहे।