जौनपुर न्यूज़ – उचक्के ने उड़ाया वृद्ध से 70 हजार रुपये से भरा हुआ झोला
जौनपुर (शाहगंज ): साइकिल सवार वृद्ध का 70 हजार रुपये से भरा झोला बुधवार को दोपहर करीब दो बजे उचक्का लेकर फरार हो गया।
वृद्ध ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। क्षेत्र के छताई कला निवासी श्रीराम प्रजापति बुधवार को मकान बनवाने के लिए पैसा निकालने साइकिल से नगर के स्टेट बैंक शाखा में पहुंचे।
बैंक से पचास हजार रुपये निकाले। उसके बाद बैंक के बगल लगे एटीएम से बीस हजार रुपये निकालकर झोले में रखकर करीब दो बजे साइकिल से घर वापस जा रहे थे।
खुटहन मार्ग पर उनकी साइकिल पंचर हो गई तो बगल स्थित पंचर बनाने की दुकान पर पहुंचे। इसी दौरान एक युवक बाइक से पहुंचा और साइकिल की हैंडिल में टंगा झोला लेकर भागने लगा।
यह वृद्ध ने उसे दौड़ाया, लेकिन उचक्का ठकठौलिया गांव के पास से गायब हो गया।
भुक्तभोगी ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच की जा रही है।