जौनपुर न्यूज़ – पेड़ से फंदे के सहारे झूलता मिला युवक का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त
रिपोर्ट – शैलेश कुमार
खुटहन थाना क्षेत्र के बड़सरा गाँव के गोमती नदी के पास गोरखनिया बाबा स्थल की बाग में शनिवार को चिलबिल के पेड़ से एक युवक का शव नायलान की रस्सी से झूलता पाये जाने से ग्रामीणो में सनसनी फैल गयी। घंटो प्रयास के बाद भी युवक की पहचान नहीं हो सकी। घटनास्थल पर पहुँची पुलिस आवश्यक कार्यवाही के बाद शव थाने उठा ले गयी।
उक्त गाँव की बाग में तीसरे पहर गाँव के कुछ बच्चे खेलने के लिए गये थे। अचानक उनकी नजर पेड़ से रस्सी के सहारे झूलती लाश पर पड़ी। वे शोरगुल करते हुए इसकी जानकारी ग्रामीणो को दिए। मौकै पर तमाम लोग जमा हो गये। घटना की सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे।
प्रभारी निरीक्षक अश्विनी दूबे ने घटनास्थल पर घंटो जमे रहकर शव की शिनाख़्त का प्रयास किया। लेकिन प्रयास बेकार साबित हुआ। पहचान न हो पाने पर पुलिस शव थाने ले आयी। लोगों का आरोप था कि हत्या के बाद शव को रस्सी के सहारे फांसी पर लटकाया गया है। पुलिस का कहना है कि शव को अंत्य परीक्षण हेतु भेजा जा रहा है।
रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा। फिलहाल अभी शिनाख़्त के लिए फोटो और उसके कपड़े सुरक्षित रखे गये है।