जौनपुर प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार ने बताया बिना आधार नही मिलेगी पेंशन
जौनपुर प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार ने बताया बिना आधार नही मिलेगी पेंशन
शैलेश कुमार की रिपोर्ट…
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने अवगत कराया है कि पति के मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन अगर आप भी राष्ट्रीय पेंशन योजना के लाभार्थी है तो जल्द ही अपना आधार ऑथोन्टीकेशन करा ले अन्यथा आपकी पेंशन आना बन्द हो सकती है।
इसके लिए पेंशन प्राप्त करने वाले लाभार्थी इंटरनेट, कैफे, लोकवाणी केंद्र या खुद मोबाइल के माध्यम से अपने आधार का प्रमाणीकरण करा सकते है।
इसके साथ ही जिला प्रोबेशन कार्यालय कलेक्ट्रेट कैम्पस के कार्यालय में जाकर भी अपना बैंक विवरण, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर सहित जमा कर सकते है। जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा आधार बेस भुगतान की प्रक्रिया लागू करने के बाद जनपद में वृद्वावस्था, निराश्रित महिला पेंशन व दिव्यांगजन पेशन का लाभ ले रहे लाभार्थियों के लिए आधार सीड़िग (आधार प्रमाणीकरण) अनिवार्य हो गया है।
वर्ष 2022-23 में आधार बेस भुगतान किया जाना है। इसलिए जिन लाभार्थियों ने अभी भी अपने आधार का प्रमाणीकरण नही कराया है, व जल्द करा ले। अन्यथा उनकों पेंशन का लाभ मिलना बंद हो सकता है।
इसके लिए लाभार्थी इंटरनेट कैफे, लोकवाणी केंद्र या खुद मोबाइल के माध्यम से अपने आधार का प्रमाणीकरण करा सकते है।
ऐसे कराये आधार प्रमाणीकरण – वृद्वावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन व दिव्यांगजन पेंशनर्स https://sspy-up.gov.in/ पर जाये। सभी पेंशन योजना में अपनी योजना को चुने। लाभार्थी को सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराना होगा।
इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध रनिंग लिंक पर क्लिक करें (पुराने आवेदन पोर्टल पर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करते हुए स्वयं अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन सत्यापित करें) इसके साथ ही मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा। ओटीपी अंकित करने से आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो जायेगा। इसके बाद बेवसाइट के होम पेज पर जाये। आवेदन लॉगिन चुनें।
फिर पंजीकृत आवेदनकर्ता लॉगिन। इसके बाद डैश बोर्ड पर प्रदर्शित हो रहे नेम एंण्ड जेडर रिक्वेस्ट फॉर आधार रीवेरीफिकेशन पर क्लिक करें। इसके बाद नाम, जेडर चुने, फिर सब्मिट रिक्वेस्ट चेंज पर क्लिक करें। इसके बाद होम पेज पर आधार प्रमाणीकरण पर क्लिक करें।
आधार सत्यापन के आधार नंबर अंकित कर दे और 02 टाइम नोटिफिकेशन को एलाऊ करें। इसके साथ ही आधार प्रमाणीकरण सक्सीड लिख कर आयेगा। मतलब कार्य पुरा हुआ। अगर इसके बाद भी आधार प्रमाणीकरण नही हो पा रहा है तो जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट, जौनपुर में उपस्थित होकर ठीक करायें।