जौनपुर में जमीनी विवाद में चाचा की पिस्टल छीनकर भतीजे ने मारी गोली,पिता पुत्र समेत पांच घायल
जौनपुर में जमीनी विवाद में चाचा की पिस्टल छीनकर भतीजे ने मारी गोली,पिता पुत्र समेत पांच घायल
एसपी ने इंस्पेक्टर सहित तीन कर्मियो को किया लाईन हाजिर,
जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र में आज मंगलवार के दिन फिर गोली चल गई. जिसमें दो लोग गोली से और तीन लोग धारदार हथियार से घायल हो गए हैं. पुलिस की लापरवाही की घटना का कारण मानी जा रही है. एक पक्ष के लोगों से पुलिस पैसा लेकर निर्माण कर रही थी. सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि उक्त थाना क्षेत्र के ठेमापुर गांव में दो पाटीदारों के बीच जमीनी रंजिश 2 महीने से चल रही थी. जिसमें थाने की पुलिस एक पक्ष की तरफ से पक्षपात कर रही थी और दूसरे पक्ष को प्रताड़ित कर रही थी ऐसा दूसरे पक्ष का आरोप है. इलाका पुलिस में कई बार दूसरे पक्ष में थाना अध्यक्ष से शिकायत किया लेकिन वहां के थाने के उपनिरीक्षक द्वारिका प्रसाद यादव के ऊपर टाल देते थे. पुलिस के साथ पर एक पक्ष विवादित जमीन पर निर्माण पिछले कई दिनों से कर रहा था. जिसकी शिकायत करने कल दूसरे पक्ष ने थाने पर जाकर किया लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया जिसके कारण दूसरा पक्ष भी उसी विवादित जमीन पर मंगलवार की सुबह बुनियाद खुदवान शुरू कर दिया. इसी बात पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। एक पक्ष के लोगों ने अपने ही चाचा की लाइसेंसी रिवाल्वर छीनकर उन्हीं के ऊपर कई फायर कर दिया। फायरिंग से तीन गोली लाल साहब यादव 45 वर्ष पुत्र जय नाथ यादव को लगी. इसी घटना में लाल साहब यादव के पुत्र हर्षित यादव को भी एक गोली लग गई. इसके अलावा लाल साहब यादव के पिता जय नाथ यादव 68 वर्ष रामचंद्र यादव 65 वर्ष और बृजेश यादव 35 वर्ष या अभी लाल साहब के ही पुत्र हैं इन्हें लाठी डंडा और धारदार हथियार से मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया। आश्चर्यजनक बात तो यह है कि गोली लाल साहब के ही लाइसेंसी रिवाल्वर को छीनकर मारी गई है। सभी गायों को बदलापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहां गंभीर कोर्ट लगने के कारण चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. सुबह 9 बजे गली की इस घटना की खबर जैसे ही पुलिस को लगी बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. परिवार के लोगों का आरोप है कि बदलापुर पुलिस की मिली भगत व ग्राम प्रधान की साजिश के कारण यह घटना घटित हुई है. वैसे भी अगर देखा जाए तो बदलापुर थाना क्षेत्र में इन दोनों गली की घटना लगातार घटित हो रही है. पुलिस के उच्च अधिकारी भी इस क्षेत्र में होने वाली घटना को बार-बार नजर अंदाज कर रहे हैं जिसके कारण अपराधिक वारादातें जहां तेज हुई है वही स्वच्छ प्रशासन देने का वादा भी सरकार का खोखला साबित हो रहा है. घटना के बाद पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तबदील हो गया. इस घटना को देखकर प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि इस घटना को पुलिस देवरिया जैसी घटना का रूप बनाने का प्रयास कर रही थी.