जौनपुर: लाइन बाजार व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का किया पर्दाफाश

जौनपुर: लाइन बाजार व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का किया पर्दाफाश,
गिरोह के 06 सदस्य गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में अपराध में प्रयुक्त सामाग्री बरामद,

जौनपुर। अजय साहनी पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना लाइन बाजार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-24/23 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी भादवि के विवेचना के क्रम में टीम गठित कर अपराध में सम्लित अभियुक्तों कि गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था जिसके क्रम में आदेश त्यागी, प्रभारी निरीक्षक थाना लाइनबाजार मय हमराह व उ0नि0 मनोज कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी मय हमराह व उ0नि0 रामजनम यादव प्रभारी सर्विलांस के साथ धन्नेपुर चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग कर रहे थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि धन्नेपुर चौराहे पर मौर्या मेडिकल के बगल में पाल साहब के मकान में कुछ लोग नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे लेते हैं तथा फर्जी नियुक्ति पत्र देते हैं।
इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखबिर के साथ पाल साहब के मकान पर पहुँची। उच्चाधिकारियों के निर्देश व नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मकान की तलाशी ली गई तो कुछ व्यक्ति व महिला मिली जिनसे उनका नाम पता पूछा गया तथा कमरे से ही 12 मोबाइल 03 गूगल-पे बार कोड, 03 बैग में नौकरी दिलाने वाले विज्ञापन पम्पलेट, एक बैग मे कुल 210 फर्जी भरा हुआ फार्म, 12 एटीएम, 04 मोहर, एक मोहर पैड 01, वाईफाई एयरटेल राउटर, 04 फर्जी आईडी पर बनी सीम, तलाशी के 4615 रुपये तथा आफिस के बाहर खङा एक मोटर साइकिल व 01 अल्टो मारुती कार बरामद हुई।
कङाई से पूछताछ पर पकङे गये अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग जनपद जौनपुर व आसपास के जनपद में विभिन्न कम्पनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर पम्पलेट छपवाकर सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कर देते हैं, जब पम्पलेट पर छपे हुए मोबाइल नम्बरों पर काल आती है तो रजिस्ट्रेशन के नाम पर दिल्ली के रहने वाले मो0 सोएब के मो0नं0 – 9058387535 तथा कानपुर के अनुराग कुमार के मो0नं0 – 9260902553 पर फोन पे के माध्यम से पैसा मंगाते हैं, तथा फर्जी नियुक्ति पत्र जरिए व्हाट्सएप भेज देते है तथा ड्रेस व ट्रेनिंग के नाम पर और पैसे की मांग करते है, तथा पैसा मिलने के बाद ज्वाइनिंग मांगने पर समय देकर टालमटोल करते रहते है, जब काफी पैसा इकठ्ठा हो जाता है तब हम लोग आफिस बन्द करके भाग जाते हैं तथा इस्तेमाल किए सिम को बन्द कर तथा पुनः दूसरे जनपद में फर्जी आईडी से नया सिम लेकर पुनः कार्य शुरू करते है।
पकङे गये अभियुक्तों को उनके अपराध का बोध कराकर हिरासत पुलिस लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा उपरोक्त अभियुक्तों के द्वारा किए गए अन्य जनपदों में किए गए अपराधों से सम्बन्धित अभियोगों की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-
1.पंकज कुमार पुत्र महन्तु मौर्या निवासी मेवपुर थाना कदौली कला जनपद सुल्तानपुर।
2.सत्यप्रकाश पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी गौहनिया थाना गोसाइंगंज जिला आयोध्या।
3.अंकूर कुमार पुत्र त्रिलोकीनाथ निवासी अखईपुर थाना इब्राहिमपुर जनपद अम्बेडकर नगर।
4.पियूष पाल पुत्र सुबेदार पाल निवासी पटखौली थाना केराकत जनपद जौनपुर।
5.पूनम सरोज पुत्री स्व0 राजनरायन सरोज निवासी अकबेलपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ।
6.प्रियका राजभर पुत्री रामजनत राजभर निवासी सुग्घी थाना जहानागंज जनपद आजमगढ।
बरामदगी का विवरण –
1.12 मोबाईल, 03 गूगल-पे बार कोड, 03 बैग में नौकरी दिलाने वाले विज्ञापन पम्पलेट, एक बैग मे कुल 210 फर्जी भरा हुआ फार्म, 12 एटीएम, 04 मोहर, एक मोहर पैड, 01 वाईफाई एयरटेल राउटर, 04 फर्जी आईडी पर बनी सीम, तलाशी के 4615 रुपये तथा आफिस के बाहर खङा एक मोटर साइकिल व 01 अल्टो मारुती कार।
पंजीकृत अभियोग –
1.मु0अ0सं0 24/23 धारा-419, 420, 467, 468, 471, 120 बी भादवि थाना लाइन बाजार जौनपुर।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.श्री आदेश कुमार त्यागी, प्रभारी निरीक्षक थाना लाइनबाजार जौनपुर।
2.निरीक्षक जयप्रकाश यादव थाना लाइनबाजार जौनपुर।
3 श्री मनोज कुमार सिंह, प्रभारी एसओजी टीम जौनपुर।
4.श्री रामजनम यादव, प्रभारी सर्विलांस जौनपुर।
5.व0उ0नि0 कमलेश कुमार, थाना लाइनबाजार जौनपुर।
6.उ0नि0 चन्दन राय, थाना लाइनबाजार जौनपुर।
7.उ0नि0 आशुतोष कुमार गुप्ता, चौकी प्रभारी टी0डी0 कालेज थाना लाइनबाजार जौनपुर।
8.हे0का0 रोशन कुमार, का0 बृजेश कुमार , म0का0 ज्योति सिंह, म0का0 कविता थाना लाइनबाजार जौनपुर।
9.हे0का0 विनय सिंह, हे0का0 औरंगजेब खां, का0 सत्यप्रकाश राय हे0का0 अखिलेश चौधरी एसओजी टीम जौनपुर।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update