डिप्रेशन कोई सामान्य बीमारी नहीं बल्कि एक मनोविकार है जो किसी भी उम्र के इंसान को हो सकता है।

मौजूदा समय में बच्चे हों या वयस्क सभी अपने जीवन में काफी व्यस्त नजर आते हैं। जहां बच्चें अपने पढ़ाई को लेकर हमेशा चिंता में रहते हैं वहीं बड़े और वयस्क अपने काम-काज की दुनिया में भागादौड़ी में लगे रहते हैं। ऐसे में अक्सर काम के दबाव के चलते हम चिंता से ग्रसित हो जाते हैं और यह चिंता तनाव पैदा कर देती है, जिससे हम डिप्रेशन यानि अवसाद के शिकार हो जाते हैं। आजकल मानसिक स्वास्थ्य समस्या एक बड़ी चुनौती के रूप में उभर रही हैं। ऐसे में तनाव की समय पर पहचान जरूरी हैं और सही देखभाल से इससे बचा जा सकता है।

डिप्रेशन यानि अवसाद, एक ऐसी मानसिक स्थिति है जिससे हम सभी कभी न कभी जरूर गुजरते हैं, लेकिन जब कोई इंसान हर समय, हर जगह और हर घटना के दौरान लगातार डिप्रेशन में ही रहने लगता है, तो ये खतरे की घंटी है। डिप्रेशन में लोग अक्सर गलत कदम उठा लेते है इसलिए, आज हम आपके लिए लेकर आए है इसकी होम रेमिडी। ये एक ऐसी होम रेमिडी जो आपको और आपके परिवार को डिप्रेशन से न सिर्फ बचाएगी बल्कि अगर आप डिप्रेशन से जूझ रहे है तो ये आपको उससे निकलने में मदद भी करेगी।

डिप्रेशन कोई सामान्य बीमारी नहीं बल्कि एक मनोविकार है जो किसी भी उम्र के इंसान को हो सकता है। आज कल की तेज रफ्तार ज़िंदगी में हर इंसान किसी न किसी चीज के पीछे भाग रहा है। किसी को जॉब की टेंशन है

तो किसी को प्रमोशन की, किसी को पढ़ाई की टेंशन तो किसी को रिजल्ट की, ऐसे में डिप्रेशन होना स्वाभाविक है। W.H.O की एक रिपोर्ट के अनुसार हर साल आठ लाख लोग आत्महत्या कर लेते है और इन आठ लाख लोगों में से 35000 भारतीय होते है। इसलिए डिप्रेशन को सही समय पर पहचान कर इसका उपचार शुरू करना बहुत जरूरी है। इसे पहचानने के लिए आपको इसके लक्षणों का पता होना जरूरी है जो कुछ इस तरह से है 

  1. लगातार सिरदर्द का बने रहना

    अनिद्रा का शिकार होना

    थकान और ऊर्जा की कमी महसूस होना

    इंसान का चिड़चिड़ा हो जाना

    असामान्य मूड में रहना

    किसी भी चीज में रुचि न दिखाना

    खुद को दूसरों से कमतर समझना

    और सबसे आखिर में इंसान को आत्महत्या और मृत्यु के विचार आने लगते है

  2. डिप्रेशन दूर करने के घरेलू नुस्खेतो चलिए लक्षणों के बाद आपको बताते है इसकी होम रेमिडी जो बेहद ही आसान है, इसके लिए आपको लेना है 1/2 चम्मच जायफल और उसमें बिल्कुल ताज़े आंवले का 1 चम्मच रस मिलाना है। बस अब इस पेस्ट को अच्छे से मिलाएं और आपको डिप्रेशन से दूर रखने वाला घरेलू नुस्खा तैयार है। आपको इसे दिन में दो बार खाना खाने के बाद लेना है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update