तहसीलदार के पेशकार की विदाई समारोह संपन्न
तहसीलदार के पेशकार की विदाई समारोह संपन्न
रिपोर्ट-हाफिज नियामत
मछलीशहर जौनपुर -जनपद के तहसील मछलीशहर के तहसीलदार के पेशकार पद पर कार्यरत अजय कुमार यादव के कल सेवानिवृत्त होने पर तहसील सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए तहसीलदार मूसाराम ने कहा कि वर्षों की नौकरी के दौरान घर परिवार से दूर उस कार्यस्थल पर जहां आप कार्यरत है वहां के लोगों से एक परिवारिक रिश्ता बन जाता है।
उन्होंने कहा कि इस रिश्ते से जब कोई सेवानिवृत्त होकर जाता है तो वह पल सभी के लिए बेहद भावुक और पीड़ादायक होता है। सेवानिवृत्त हो रहे पेशकार अजय कुमार यादव ने कहा कि बीते 6 वर्षों से अधिक समय से वेज तहसील के विभिन्न पदों पर अपनी सेवा देते रहे और इस तहसील के लोगों से बिछड़ने का गम उन्हें हमेशा रहेगा।
सेवानिवृत्त पेशकार को पूर्व महामंत्री अजय सिंह ने रामचरितमानस और उपजिलाधिकारी के पेशकार विपिन मौर्य ने भागवत गीता की प्रति भेंट कर सम्मानित किया।और कई अन्य अधिवक्ताओं और तहसील कर्मियों द्वारा भी उन्हें अंगवस्त्रम पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
इस मौके पर नायब तहसीलदार द्वय संतोष कुमार और सूरज पटेल के अलावा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद, महामंत्री बनवारी राम, उपाध्यक्ष अनुराग सिन्हा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष शिव सागर पाल सहित सैकड़ों अधिवक्ता और तहसील कर्मी उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम का संचालन विनय प्रिय पांडे ने किया।रिपोर्ट हाफ़िज़ नियामत