थाना हरी पर्वत पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखों रुपए की तस्करी द्वारा लाई गई शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
थाना हरी पर्वत पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखों रुपए की तस्करी द्वारा लाई गई शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
संवाददाता :शरद शर्मा
हिन्द 24 टी.वी ,27फरवरी 2022,आगरा। जनपद के थाना हरी पर्वत पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को लाखों रुपए की तस्करी द्वारा लाई गई हरियाणा मार्का शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामद हुई शराब की अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख बताई गई है।
प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनावों के मद्देनजर शराब तस्करों द्वारा चुनावी क्षेत्रों में विभिन्न विभिन्न प्रकार से शराब की सप्लाई पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना हरीपर्वत पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की शराब की पेटियों से भरा हुआ एक टैंकर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर एरिया में खड़ा हुआ है,
तथा अपने मालिक के आने पर किसी चुनावी क्षेत्र में जाने की फिराक में है। सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी निरीक्षक थाना हरी पर्वत अरविंद कुमार सिंह, उप निरीक्षक सोनू कुमार (प्रभारी चौकी ट्रांसपोर्ट नगर) द्वारा मय फोर्स के मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंच कर टैंकर को चारों तरफ से घेर लिया गया।
जब पुलिस द्वारा टैंकर की तलाशी ली गई तो उसमें 360 पेटी अवैध शराब हरियाणा मार्का , 100 रैपर (घुंघरू देसी शराब), 75 बारकोड, दो किलो 300 ग्राम यूरिया, एक किलो 400 ग्राम नौसादर के साथ 2000₹ नकद बरामद हुए। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम नेपाल पुत्र राजेंद्र निवासी रोहतक हरियाणा तथा कुलदीप पुत्र जगबीर निवासी मुजफ्फरनगर बताया।
जब पुलिस द्वारा आरोपियों से बरामद हुई शराब के संदर्भ में पूछा गया तो दोनों आरोपियों के जवाब अलग-अलग होने पर पुलिस को शक हुआ, इसके उपरांत जब पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गई तब आरोपियों ने कबूल किया कि बरामद हुई शराब वे अपने मालिक राजवीर व अमित शर्मा के लिए तस्करी करते हैं, तथा बरामद शराब को वह लोग आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गोरखपुर बलिया की तरफ ले जाने वाले थे।
पुलिस द्वारा आरोपियों को हिरासत में लेते हुए इनके अन्य साथियों की जानकारी जुटाई जा रही है तथा शराब तस्करी करने वाले अन्य स्रोतों की भी घेराबंदी की तैयारी की जा रही है।