दरवाजे का ताला तोड़कर हौशला बुलंद चोरो ने कीमती गहना समेत लाखो का किया मालपार,एक ही परिवार में तीन जगह हुई चोरी
दरवाजे का ताला तोड़कर हौशला बुलंद चोरो ने कीमती गहना समेत लाखो का किया मालपार,एक ही परिवार में तीन जगह हुई चोरी
Jaunpur News:जंघई। क्षेत्र के जरौना जंघई मार्ग पर स्थित अमाई गांव में चोरो ने एक ही परिवार के तीन मकानों को निशाना बनाते हुए कीमती गहना समेत लाखो के सामान पर हाथ साफ़ करते हुए पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है।चोरी की घटना से पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया है । उनका कहना है कि किसी तरह इस महगाई में परिवार का भरण पोषण किया जा रहा है लेकिन लाचार पुलिस प्रशासन के आगे चोर आये दिन किसी न किसी परिवार को निशाना बना रहे है ।
अमाई गांव निवासी यज्ञ नारायण दुबे के घर के ताला तोड़कर अंदर रखा हार, अंगूठी, सोने के कंगन सहित अन्य आभूषण व बर्तन को चोर उठा ले गए। सूचना पर पहुंची जंघई पुलिस चौकी आवश्यक जांच पड़ताल करते हुए वापस चल बनी इस दौरान पीड़ित ने बताया कि करीब 2 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। इसी क्रम में अमाई निवासी प्रेमनाथ दुबे के घर पर छत के रास्ते घर मे घुसे चोरों ने आभूषण समेत बर्तन व अन्य सामान उठा ले गए। पीड़ित ने करीब डेढ़ लाख की चोरी होना बताया।
गांव निवासी व नागरिक इंटर कॉलेज के पुर्व प्रधानाचार्य कमल किशोर दुबे के घर से थोड़ी दूर पर मशीन घर का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी करने का असफल प्रयास किया गांव में एक सप्ताह के अंदर हुई 20 चोरियों से भय का माहौल व्याप्त हो गया है जबकि स्थानीय मीरगंज पुलिस वह चौकी जंघई की पुलिस की कार्यशैली पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए रात में पुलिस ग्रस्त बढ़ाने वह हुई चोरियों का पर्दाफाश करने की मांग की हैं।
लोगो का कहना है की चोरो एव बदमाशो के आगे पुलिस लाचार नजर आ रही है । चोरो ने पुलिस को चुनौती देते हुए फिर एक घटना को अंजाम दे दिया है।