दो साल पहले एक बच्चा हुआ था गायब, अब रहस्यमय ढंग से लापता हुआ सात साल का मासूम.. देखिये खबर!
बांका: शहर के वार्ड संख्या पांच से मंगलवार की दोपहर से एक सात वर्षीय बालक रहस्यमय ढंग से लापता हो जाने का मामला सामने आया है। लापता बालक मो. आरिफ है। इस घटना के बाद वार्ड संख्या पांच में पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा। स्वजनों ने बालक का अपहरण कर लेने का आशंका व्यक्त किया है।
घटना को लेकर लापता बालक की मां अजमेरी बेगम ने बताया कि वह मायके में ही रहती है । और घर-घर चुड़ी बेचकर परिवार का भरण-पोषण करती है।
जब वह चुड़ी बेचकर घर आई तो पुत्र मो. आरिफ का खोजबीन की । लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया है । घटना को लेकर अजमेरी बेगम ने थाना में लिखित शिकायत की है । जिसपर पुलिस छानबीन कर रही है।
ज्ञात हो कि दो वर्ष पूर्व ही थाना के सटे एक घर से पांच वर्षीय बालक रहस्यमय ढंग से गायब हो गया था। जो अबतक एक अबुझ पहेली बना हुआ है।