धमतरी में सड़क हादसे में एक युवक की मौत,, बहन को रायपुर छोड़ लौट रहे थे बाइक से घर, पढ़िए पूरी खबर
उत्तराखंड – बालोद जिले के गुरुर ब्लाक के ग्राम पेंडरवानी के रहने वाले दो चचेरे भाई कुरूद, धमतरी जिले में सड़क हादसे का शिकार हो गए। जिसमें एक भाई की मौके पर मौत हो गई तो दूसरे की हालत गंभीर है। बताया जाता है कि दोनों अपनी बहन को रायपुर के पास एक गांव छोड़ने गए थे। जहां से दोनों फिर वापस आ रहे थे। इस बीच एक हाईवा ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया। जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हाईवा जप्त किया गया।
धमतरी के कुरुद क्षेत्र अंतर्गत सेमरा भखारा मोड़ पेट्रोल पंप के पास उक्त दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें हाईवा बाइक सवार को चपेट में ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक चैनसिंह साहू व घायल भूपेंद्र साहू, ग्राम पेंडरवानी कंवर चौकी गुरुर ब्लॉक जिला बालोद अंतर्गत रहने वाला है।
चैनसिंह साहू,भूपेंद्र साहू दोनो एक ही परिवार के चचेरा भाई बताए जा रहे हैं। जोकि अपने बहन को रायपुर से लगे ग्राम डूड़ा छोड़ने गए हुए थे। वापस आते वक्त यह हादसा हुआ है। फिलहाल मृतक चैनसिंह के शव को कुरुद अस्पताल के मरचुरी में शिफ्ट कर दिया है पीएम कल होगा।
घायल भूपेंद्र साहू का इलाज अस्पताल में जारी है। वही कुरुद पुलिस हाईवा को जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।